21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली प्रदूषण पर जोंटी रोड्स का तंज,  गोवा के AQI पर कही बड़ी बात, वायरल हो रहा पोस्ट

Jonty Rhodes on AQI: दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और AQI 372 दर्ज किया गया है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने गोवा की बेहतर हवा की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे वहां समुद्र किनारे फुटबॉल खेल रहे हैं, जबकि दिल्ली में बच्चों को घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है.

Jonty Rhodes on AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. जहां एक ओर राजधानी में लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण गोवा में रह रहे साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने वहां की साफ हवा और बेहतर माहौल की जमकर तारीफ की है. रोड्स ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उनके बच्चे समुद्र किनारे आराम से फुटबॉल खेल रहे हैं, जबकि दिल्ली में बच्चों को घर के भीतर रहने की सलाह दी जा रही है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सोमवार सुबह 372 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद गंभीर माना जाता है.

दिल्ली की हवा में प्रदूषण 

राजधानी दिल्ली पिछले कई दिनों से जहरीली हवा की चपेट में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सोमवार सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 372 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है. इस स्तर की हवा से आंखों में जलन, गले में खराश, तेज खांसी और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ जाती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्थिति में बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को खास सावधानी बरतनी चाहिए. स्कूलों में आउटडोर गतिविधियां रोकी जा रही हैं और डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि लोग कम से कम बाहर निकलें.

जोंटी ने गोवा की हवा की तारीफ की

दक्षिण गोवा में अपने परिवार के साथ रहने वाले जोंटी रोड्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में खूबसूरत सूर्यास्त और समुद्र किनारे फुटबॉल खेलते उनके बच्चे नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि उनके गांव में हवा की गुणवत्ता इतनी अच्छी है कि बच्चे रोज बाहर खेल सकते हैं. जोंटी ने यह भी कहा कि जब वे दिल्ली की हालत देखते हैं, तो उन्हें गोवा में रहने का सौभाग्य महसूस होता है.

रांची जाते वक्त रोड्स ने महसूस किया प्रदूषण

जोंटी रोड्स रविवार को दिल्ली से रांची की उड़ान पर थे. इस दौरान उन्होंने एक और पोस्ट साझा किया. इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता को समझ पाना मुश्किल है. शहर की धुंध और धुएं को देखते हुए उन्होंने हैरानी जताई कि यहां के लोग किस तरह इस माहौल में रोजमर्रा की जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने लिखा कि दिल्ली से गुजरते हुए उन्हें बार-बार यह एहसास होता है कि साफ हवा कितनी बड़ी नेमत है.

दिल्ली में बच्चों को बाहर निकलने की मनाही

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है. माता-पिता से कहा जा रहा है कि बच्चों को कम से कम बाहर खेलने भेजें, क्योंकि जहरीली हवा उनके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकती है. जहां गोवा में जोंटी रोड्स के बच्चे खुले वातावरण में खेल रहे हैं, वहीं दिल्ली में बच्चों पर घर के भीतर रहने की पाबंदियां बढ़ती जा रही हैं. कई पार्क और मैदान खाली नजर आ रहे हैं.

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार और एजेंसियां सतर्क

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियां प्रदूषण रोकने के लिए आपात स्तर पर कदम उठा रही हैं. ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध, डीजल वाहनों पर रोक, और सड़कों पर पानी छिड़काव जैसी कार्रवाइयां की जा रही हैं. फिर भी, पिछले कुछ दिनों में हवा की गुणवत्ता में खास सुधार नहीं दिखा है. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव और पराली जलने के चलते आने वाले दिनों में हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL खिलाड़ी को विदेश से धमकी भरा कॉल, ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

सैमसन–जडेजा ट्रेड में बड़ा ट्विस्ट! CSK और RR के बीच IPL इतिहास की सबसे हाई प्रोफाइल डील पर सस्पेंस बढ़ा

IND vs SA Test: मैच का शेड्यूल, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और Live Streaming की पूरी जानकारी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel