Irfan Pathan Prediction on Jasprit Bumrah Yorker: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान किसी अज्ञात विवाद के बाद इरफान पठान काफी समय तक कमेंट्री पैनल में नजर नहीं आए. इस बीच भारत ने इंग्लैंड सीरीज खेली, आईपीएल बीता लेकिन पठान की टीवी पर वापसी नहीं हुई. हालांकि इंग्लैंड सीरीज में उनकी वापसी हुई और अब एशिया कप में भी वे अपना जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंने ऐसी भविष्यवाणी की जो सेकेंडों में पूरी हुई. भारत और संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के बीच एशिया कप 2025 के मुकाबले में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ऑन-एयर एकदम सटीक प्रिडिक्शन की. जसप्रीत बुमराह के गेंद छोड़ने से पहले ही पठान ने यॉर्कर की भविष्यवाणी की और कुछ सेकंड बाद स्टार पेसर ने बिल्कुल वैसा ही करते हुए ओपनर अलीशान शराफू के स्टंप्स उखाड़ दिए.
Asia Cup 2025 में कमेंट्री करते हुए पठान ने ऑन-एयर कहा, “यह बड़ा ओवर है, यह भारतीय टीम की वापसी का ओवर हो सकता है. यही वजह है कि बुमराह को पावरप्ले में एक और ओवर दिया गया है. एक और स्लोअर गेंद, वह बल्लेबाज को सेट करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जब भी बुमराह पूरे रिद्म में होते हैं, वह यॉर्कर की ओर जाते हैं. और उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया. यॉर्कर की बात की थी और उन्होंने डाल दी. जैसी स्थिति थी, बुमराह ने वैसा ही दिया और यह शानदार यॉर्कर था.” देखें वीडियो-
IND vs UAE मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरकार टॉस पर 15 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा. टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यूएई के ओपनर शराफू और मुहम्मद वसीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए बिना विकेट खोए 26 रन जोड़े. लेकिन बुमराह ने अपने ट्रेडमार्क यॉर्कर से पहली सफलता दिलाई, यूएई के ओपनर शरफू 22 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद तो जैसे लाइन लग गई. पूरी टीम सिर्फ 57 रन पर 13.1 ओवर में ऑलआउट हो गई.
कुलदीप यादव भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं शिवम दुबे ने भी 2 ओवर में 4 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की. ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहली ही गेंद पर छक्का मारकर अपने इरादे जता दिए. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर चार ओवर में ही 48 रन ठोक डाले. अभिषेक की तूफानी 30 रन की पारी के बाद गिल (20 रन) और सूर्यकुमार यादव (7 रन) ने 4.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की और 93 गेंदें शेष रहते अपना सबसे तेज T20I चेज पूरा किया.
ये भी पढ़ें:-
हमारे लिए देश… शिवम दुबे ने दे दी वार्निंग, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कही ये बात
नजर न लग जाए! अभिषेक और शुभमन की बल्लेबाजी देख हैरान हैं वसीम अकरम, ऐसा रिएक्शन देकर मचाई खलबली

