18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Virat Kohli Salary: कोहली का आईपीएल में 8 करोड़ का घाटा, जानें क्या है इसका कारण

Virat Kohli Salary: आईपीएल 2025 में विराट कोहली के जेब पर बड़ा असर पड़ा है. कोहली के 21 करोड़ के रिटेन मनी में से 8 करोड़ कटने वाले हैं.

Virat Kohli Salary: आईपीएल के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए लंबे समय से महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. इस सीजन के लिए टीम ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए थे. लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी सैलरी से करीब 8 करोड़ रुपये कटने के बाद उन्हें केवल 13 करोड़ रुपये मिलेंगे. आखिर क्यों यह कटौती हुई आइए इसके बारे में बताते हैं.

आखिर क्यों कटेगी विराट कोहली की सैलरी?

विराट कोहली की सैलरी से यह भारी कटौती भारतीय इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के तहत हुई है. आईपीएल की कमाई “बिजनेस या प्रोफेशन से हुई आय” के रूप में मानी जाती है, और इस प्रकार की आय पर सबसे ज्यादा टैक्स ब्रैकेट लागू होता है. चूंकि कोहली की इनकम 15 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें अपनी सैलरी पर 30% टैक्स देना होता है. इसका मतलब है कि उन्हें 21 करोड़ रुपये की सैलरी पर 6.3 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर देना होगा.

इसके अलावा 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की इनकम पर 25% सरचार्ज भी लगता है. इसके हिसाब से कोहली की सैलरी से 1.57 करोड़ रुपये और कटेंगे. इसके बाद, 4% सेस के रूप में 31 लाख रुपये और देने होंगे. इस तरह, कुल मिलाकर कोहली की सैलरी से 8.185 करोड़ रुपये काटे जाएंगे, और उन्हें कुल 12.815 करोड़ रुपये यानी करीब 13 करोड़ रुपये ही मिलेंगे.

आईपीएल में कोहली की कमाई का सफर

विराट कोहली ने आईपीएल में अपना सफर 2008 में शुरू किया था, तब उनकी सैलरी महज 12 लाख रुपये थी. 3 सीजन बाद, 2011 में उनकी सैलरी बढ़कर 8.28 करोड़ हो गई. फिर, 2014 से 2017 तक उनकी सैलरी 12 करोड़ रुपये रही. 2018 से 2021 तक उनकी सैलरी 17 करोड़ रुपये तक पहुँच गई, जबकि 2022 से 2024 तक उन्हें 15 करोड़ रुपये मिले. अब, 2025 के सीजन में उनकी सैलरी 21 करोड़ रुपये हो गई है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel