22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘पता नहीं, ये रिपोर्ट्स आते कहां से हैं’, संजू सैमसन के साथ ‘दरार’ की अफवाह पर राहुल द्रविड़ की दो टूक

Sanju Samson vs Rahul Dravid: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के बाद ऐसी अफवाहें चलने लगी कि आरआर के कप्तान संजू सैमसन और कोच राहुल द्रविड़ के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. हालांकि द्रविड़ ने उन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि पता नहीं ऐसी बातें आती कहां से हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दोनों मिलकर टीम को जीत दिलाने का प्रयास कर रहे हैं और पूरी टीम एकजुट है.

Sanju Samson vs Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उनके और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के बीच तनाव की किसी भी रिपोर्ट को स्पष्ट रूप से नकार दिया है और हालिया अटकलों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा है कि टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के गौरव की खोज में एकजुट है. बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कथित मतभेद की चर्चा तेज हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ (KKR) सुपर ओवर से कुछ पल पहले रिकॉर्ड किए गए फुटेज में द्रविड़ को सपोर्ट स्टाफ और कुछ खिलाड़ियों के साथ चर्चा करते हुए देखा गया. dont know where these reports come from Rahul Dravid blunt answer

सुपर ओवर को लेकर हो रही थी बात, नहीं आए सैमसन

उस समय टीम इस बात पर बहस कर रही थी कि मिशेल स्टार्क के खिलाफ किस बल्लेबाज को स्ट्राइक लेनी चाहिए, तो एक खिलाड़ी ने डगआउट के पास टहल रहे सैमसन को इस वार्ता में शामिल होने का इशारा किया. हालांकि, कप्तान ने हाथ के इशारे से निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और समूह से अलग रहे. यह घटना इंटरनेट पर वायरल हो गया और प्रशंसकों ने इसे सैमसन और द्रविड़ के बीच दरार करार दिया. कुछ लोगों ने तो यहां तक ​​दावा किया कि सैमसन की कप्तानी खतरे में पड़ सकती है.

द्रविड़ ने अफवाहों को किया खारिज

इन सभी अफवाहों के बीच द्रविड़ की प्रतिक्रिया सामने आई है. द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये रिपोर्ट्स कहां से आ रही हैं. संजू और मैं एक ही पेज पर हैं. वह हमारी टीम का एक बहुत ही अभिन्न अंग है. वह हर निर्णय और चर्चा में शामिल होता है. कभी-कभी, जब आप खेल हार जाते हैं और चीजें सही नहीं होती हैं, तो आपको आलोचना का सामना करना पड़ता है और हम इसे अपने प्रदर्शन के आधार पर ले सकते हैं, लेकिन हम इस आधारहीन बात के बारे में कुछ नहीं कर सकते.’

राजस्थान का अगला मुकाबला लखनऊ से

द्रविड़ ने आगे कहा, ‘टीम की भावना वास्तव में अच्छी है, मैं इन लोगों की मेहनत से प्रभावित हूं. एक बात जो लोग नहीं समझते हैं वह यह है कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें कितना दुख होता है.’ रॉयल्स अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में है, इसलिए अब फोकस क्रिकेट पर लौटने की उम्मीद है. आरआर आईपीएल 2025 में एक महत्वपूर्ण मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करेगा, जहां वे दिल्ली से मिली कड़ी हार के बाद जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें…

बिना पलक झपकाए, बिना हिले, रोहित को एकटक निहारते रहे ट्रैविस हेड, आखिर ऐसा क्या हुआ था?

18 साल का हुआ IPL, पढ़ें लीग के 5 सबसे हाई स्कोरिंग मुकाबले, चार तो केवल 2024 में ही आए

CSK में शामिल हुआ यह खतरनाक बल्लेबाज, धोनी ने खेला बड़ा दांव, टी20 में खेल चुका है 162 रनों की पारी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel