16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छक्का लगाते ही चल दिए पवेलियन… सैमसन के साथ मैदान पर आखिर हुआ क्या

Sanju Samson Injured: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने शानदार शुरुआत की, लेकिन एक छक्का लगाते ही पसली में खिंचाव आ गया. दर्द बढ़ने के कारण उन्हें ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी चोट के बाद राजस्थान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और दिल्ली ने वापसी कर ली.

Sanju Samson Injured: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन एक बार फिर अपने शानदार अंदाज में नजर आए, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में एक बेहतरीन छक्का उनके लिए भारी पड़ गया. अरुण जेटली स्टेडियम में 16 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम दिल्ली द्वारा दिए गए 188 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.

पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने तूफानी अंदाज में की. दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही टीम को 60 रन के पार पहुंचा दिया. छठे ओवर में संजू ने पहले चौका और फिर अगली गेंद पर शानदार छक्का लगाया. लेकिन इसी शॉट के दौरान उनकी पसली में खिंचाव आ गया.

छक्का लगाकर पवेलियन लौट गए सैमसन

इसके बाद सैमसन ने एक और गेंद खेलने की कोशिश की लेकिन दर्द इतना बढ़ गया कि उन्हें ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर पवेलियन लौटना पड़ा. उस समय वो 19 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन था.

सैमसन के मैदान छोड़ने के बाद राजस्थान की पारी पर असर पड़ा. कुछ ही देर में रियान पराग आउट हो गए और दिल्ली के स्पिन गेंदबाजों ने रनगति पर लगाम लगा दी. इसके बाद अर्धशतक जड़ चुके यशस्वी जायसवाल भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. सैमसन की चोट और उनके रिटायर होने का यह झटका टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ.

संजू सैमसन की आईपीएल से कमाई

संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 2025 के लिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. संजू सैमसन अबतक आईपीएल से 90 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुके हैं. सैमसन ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था. अबतक सैमसन 174 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतकों की मदद से 4643 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें.. Sanju Samson Net Worth: लक्जरी कार, आलीशान घर…कितनी संपत्ति के मालिक हैं संजू सैमसन, कमाई जान रह जाएंगे दंग

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel