22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: कप्तान पाटीदार पर बीच मैदान भड़क गए विराट कोहली, मिक्स-अप के बाद खूब सुनाई खरी-खोटी

RCB vs PBKS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार पर गुस्सा हो गए. आरसीबी की पारी के 15वें ओवर में दो रन लेने के चक्कर में बड़ा मिक्स-अप हो गया. पाटीदार करीब-करीब आउट हो गए थे, लेकिन पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का थ्रो गलत हो गया. इसके बाद विराट ने पाटीदार को खूब खरी-खोटी सुनाई.

RCB vs PBKS: विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के साथ एक बड़ी गड़बड़ी के बाद नाराज हो गए. यह घटना RCB के 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई. कोहली ने अर्शदीप सिंह की गेंद को डीप स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करने के बाद डबल के लिए कॉल किया था. हालांकि, पाटीदार ने उनकी कॉल का जवाब देने में देरी की, लेकिन कोहली तब तक दूसरी छोर पर पहुंच गए थे. अंत में, पाटीदार ने अच्छी तरह से सेट कोहली के लिए खुद को बलिदान करने का फैसला किया और दौड़ पड़े. हालांकि वह रन आउट होने से बच गए. Watch Video Virat Kohli got angry on captain Rajat Patidar scolded him after big mix up

श्रेयस का थ्रो सही होता तो आउट हो जाते पाटीदार

गेंदबाजी छोर पर खड़े श्रेयस अय्यर का थ्रो सही नहीं था और उन्होंने एक आसान रनआउट गंवा दिया. पाटीदार को नॉन-स्ट्राइकर के छोर तक बिना किसी नुकसान के पहुंचने का मौका मिल गया. फिर भी कोहली ने पाटीदार को खूब झाड़ पिलाई. कोहली, पाटीदार से खुश नहीं थे. कैमरों ने उन्हें पाटीदार पर हमला करते हुए देखा, जो थोड़ा निराश भी लग रहे थे. हालांकि, दोनों ने खुशी जाहिर की क्योंकि आरसीबी ने दो दिन पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली पांच विकेट की हार का बदला ले लिया था.

फिल सॉल्ट हुए 1 रन बनाकर आउट

आरसीबी के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली और पडिक्कल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. पहले ओवर में फिल साल्ट को अर्शदीप सिंह ने 1 रन पर सस्ते में आउट कर दिया. पडिक्कल और कोहली ने शानदार खेल दिखाया. कोहली नियमित अंतराल पर बाउंड्री लगाते रहे जबकि पडिक्कल को जब भी मौका मिला उन्होंने छक्का लगाने का प्रयास किया. दोनों ने मिलकर 88 रन बनाए और पडिक्कल ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर 12वें ओवर में टीम के स्कोर तीन अंकों के पार पहुंचाया.

जितेश शर्मा ने लगाया विजयी छक्का

हरप्रीत बरार ने आखिरकार 13वें ओवर में पडिक्कल को आउट कर दिया, जिन्होंने 35 गेंदों में चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से 61 रन बनाए. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और कोहली ने 43 गेंदों में सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया और डेविड वॉर्नर के आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. यह कोहली का टूर्नामेंट में 59वां अर्धशतक था, उनके आठ शतकों के अलावा. चहल ने 17वें ओवर में पाटीदार (12) को पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन पंजाब के लिए आरसीबी को ध्वस्त करने में बहुत देर हो चुकी थी. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने नेहाल वढेरा की गेंद पर छक्का लगाकर टीम के लिए विजयी रन बनाया. कोहली सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाकर वापस लौटे.

ये भी पढ़ें…

पसंदीदा मटन, पिज्जा की दी कुर्बानी, तब जाकर वैभव सूर्यवंशी बने आईपीएल के स्टार

पाकिस्तान की घोर बेइज्जती! PSL मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे फैंस देख रहे थे मोबाइल पर IPL, Video वायरल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel