19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पसंदीदा मटन, पिज्जा की दी कुर्बानी, तब जाकर वैभव सूर्यवंशी बने आईपीएल के स्टार

IPL 2025: शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही राजस्थान रायल्स के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. वह आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने पहली गेंद पर ही बड़ा छक्का लगाया, जो गेंद शार्दुल ठाकुर की थी. इतना ही नहीं उन्होंने आवेश खान का स्वागत भी छक्के से किया. वैभव ने आईपीएल की तैयारी के लिए काफी त्याग किया है. उन्होंने अपना पसंदीदा खाना भी छोड़ा.

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए, जब उन्हें शनिवार को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रभावशाली विकल्प के रूप में लाया गया. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने उन्हें रातों-रात सनसनी बना दिया. उन्होंने शार्दुल ठाकुर द्वारा फेंकी गई अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद को कवर के ऊपर से छक्का लगाकर 20 गेंदों में 34 रन की तेज पारी खेली, साथ ही यशस्वी जायसवाल के साथ 85 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी की. 14 वर्षीय इस खिलाड़ी के बारे में चर्चा तब से शुरू हुई जब पिछले साल नवंबर में आईपीएल की मेगा नीलामी में रॉयल्स ने उसे 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. Sacrificed favorite mutton and pizza then Vaibhav Suryavanshi became the star of IPL

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट में 55 गेंद पर जड़ा था शतक

सूर्यवंशी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत अंडर-19 के लिए 58 गेंदों में शतक लगाने के कुछ ही समय बाद नीमाली में उन्हें पहली आईपीएल डील मिली. रॉयल्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में उसकी प्रतिभा की झलक दिखाई, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उसे उतारने से पहले नेट्स में जोफ्रा आर्चर का सामना करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. अपने ब्लॉकबस्टर डेब्यू के एक दिन बाद, वैभव के कोच मनीष ओझा ने बताया कि कैसे बिहार के इस क्रिकेटर ने आईपीएल के लिए तैयारी की थी. उन्होंने बताया कि 14 साल की उम्र में सख्त डाइट निर्देशों के बाद उन्होंने मटन और पिज्जा खाना छोड़ दिया था.

मटन खाने की वजह से मोटे हो गए थे वैभव

मनीष ओझा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘मटन नहीं खाना है उनको, निर्देश है. पिज्जा हटा दिया है उनके डाइट चार्ट में से. उन्हें सिर्फ चिकन और मटन पसंद है. वह एक बच्चा है, इसलिए उसे पिज्जा बहुत पसंद था. लेकिन वह अब इसे नहीं खाता. जब हम उसे मटन देते थे, चाहे हम कितना भी दें, वह इसे खत्म कर देता था. इसलिए वह थोड़ा मोटा दिखता है.’ ओझा ने माना कि उन्हें अभी भी लंबा सफर तय करना है. उन्होंने वैभव की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी बल्लेबाजी में युवराज सिंह और ब्रायन लारा की झलक दिखती है.

वैभव में युवराज और लारा की झलक

उन्होंने कहा, ‘वह बहुत आगे तक जाएगा. हमने देखा है कि उसने किस तरह से पारी की शुरुआत की है और मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि वह आने वाले मैचों में बड़ा स्कोर बनाएगा. वह एक निडर बल्लेबाज है. उसने बार-बार कहा है कि वह ब्रायन लारा का प्रशंसक है. लेकिन वह युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिश्रण है. उसकी आक्रामकता बिल्कुल युवराज जैसी है.’ वैभव की पारी से बात पक्की हो गई है कि वह राजस्थान के आगे के मैचों में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रह सकते हैं. कल के मुकाबले में वैभव संजू सैमसन की जगह खेल रहे थे, जो चोटिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें…

मां से मिले आवेश खान, रोती हुई ममता ने झट से लगाया गले, निकोलस पूरन कराते रहे चुप

‘हैदराबाद में क्रिकेटरों के साथ…’, स्टैंड्स से नाम हटाए जाने पर बोले अजहरुद्दीन, गंभीर कदम उठाने को तैयार

PBKS की लकी चार्म प्रीति जिंटा हुईं परेशान, मैदान से बनाई दूरी, मां को भी भेजा बुलावा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel