19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हैदराबाद में क्रिकेटरों के साथ…’, स्टैंड्स से नाम हटाए जाने पर बोले अजहरुद्दीन, गंभीर कदम उठाने को तैयार

Mohammad Azharuddin: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम से हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम का नॉर्थ स्टैंड अब नहीं रहेगा. 2019 में वीवीएस लक्ष्मण पवेलियन का नाम बदलकर यह स्टैंड अजहरुद्दीन के नाम पर रखा गया था, जब वे HCA के अध्यक्ष थे. लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब की शिकायत और हितों के टकराव के आरोप के बाद अब उनका नाम हटाने का फैसला लिया गया है. इस पर अजहरुद्दीन ने प्रतिक्रिया दी है. Mohammad Azharuddin Reacts to Removal of His Name from Uppal Stadium Stands

Mohammad Azharuddin Reacts to Removal of His Name from Uppal Stadium Stands: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अब हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में अपने नाम से बने स्टैंड को नहीं देख पाएंगे. नॉर्थ स्टैंड से उनका नाम हटाने का फैसला इस साल फरवरी में सिटी-बेस्ड लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद लिया गया. क्लब ने ‘संभावित हितों के टकराव’ (Conflict of Interest) का हवाला दिया था. यह वही स्टैंड है जिसे 2019 में नॉर्थ स्टैंड का नाम वीवीएस लक्ष्मण पवेलियन से बदलकर अजहरुद्दीन स्टैंड रखा गया था. उस समय हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष खुद अजहरुद्दीन ही थे.

शिकायत में लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने आरोप लगाया कि अजहरुद्दीन ने एचसीए के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और नियमों का उल्लंघन किया है. नियम 38 का हवाला देते हुए क्लब ने कहा कि एपेक्स काउंसिल का कोई सदस्य अपने पक्ष में कोई फैसला नहीं ले सकता. इसी आधार पर स्टैंड से अजहरुद्दीन का नाम हटाने की मांग की गई. HCA के ओम्बड्समैन द्वारा इस अनुरोध को स्वीकार किए जाने के बाद, नाराज अजहरुद्दीन ने इस मामले को हाई कोर्ट में ले जाने की बात कही है.

अजहरुद्दीन ने द हिंदू से बात करते हुए कहा, “इसमें कोई हितों का टकराव नहीं है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, मैं इस स्तर तक नहीं गिरना चाहता. क्रिकेट जगत एचसीए पर हंसेगा. 17 साल तक क्रिकेट खेला, लगभग 10 साल तक भारतीय टीम का कप्तान रहा और वो भी गौरव के साथ. हैदराबाद में क्रिकेटरों के साथ ऐसा व्यवहार होता है? ये बहुत ही दुखद स्थिति है. हम जरूर कोर्ट जाएंगे, 100%. कानून अपना काम करेगा.”

लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने अजहरुद्दीन द्वारा स्टैंड का नाम बदलने की कार्रवाई को ‘मनमानी और गैरकानूनी’ बताते हुए एचसीए के लोकपल के सामने याचिका दायर की थी. इस याचिका में क्लब ने मांग की कि स्टैंड को पुनः “वीवीएस लक्ष्मण स्टैंड” के रूप में मान्यता दी जाए और सभी दस्तावेजों में वही नाम इस्तेमाल हो. लोकपाल न्यायमूर्ति ईश्वरैया ने 25-पृष्ठीय आदेश में इसे हितों के टकराव और अधिकार क्षेत्र के उल्लंघन का मामला बताया. उन्होंने आदेश देते हुए एचसीए को स्टैंड से अजहरुद्दीन का नाम हटाकर, पुनः लक्ष्मण के नाम पर सभी चिन्हों और दस्तावेजों और टिकट छापने जैसे काम को संशोधित करते हुए लक्ष्मण के नाम से करना होगा

वहीं लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब इस फैसले से खुश है. क्लब के कोषाध्यक्ष सोमना मिश्रा ने कहा, “यह निर्णय पारदर्शिता और ईमानदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. हम अधिकारियों का निष्पक्ष और न्यायपूर्ण मूल्यांकन करने के लिए धन्यवाद करते हैं.”

PBKS की लकी चार्म प्रीति जिंटा हुईं परेशान, मैदान से बनाई दूरी, मां को भी भेजा बुलावा

CSK के नए मेंबर डेवाल्ड ब्रेविस का हालिया फॉर्म, अगर मिला मौका तो आंकड़े देख दहल जाएंगी टीमें

छीना जाएगा सम्मान! भारत के पूर्व कप्तान का नाम स्टैंड्स से हटाया जाए, पारित हुआ आदेश

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel