RCB IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है. अब टीम बस एक कदम दूर है उस खिताब से, जिसे पाने का सपना पिछले 18 सालों से अधूरा है. आईपीएल की शुरुआत से ही इस टीम ने कई बड़े नामों को अपनी जर्सी पहनाई, लेकिन खिताब कभी नहीं जीत पाई. इस बार कहानी थोड़ी अलग है टीम के पास बेहतर संतुलन, फॉर्म में खिलाड़ी और वो अनुभव है, जो खिताब दिला सकता है. खास बात ये है कि इस बार टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जिसने 9 साल पहले इसी टीम को फाइनल में मात दी थी, लेकिन अब वही खिलाड़ी RCB की जीत की उम्मीद बनकर उभरा है.
IPL फाइनल में भिड़ंत की तैयारी, अहमदाबाद में होगा महामुकाबला
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. फाइनल में RCB का मुकाबला किससे होगा, यह दूसरे क्वालीफायर पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच के नतीजे के बाद पता चलेगा.
RCB का चौथा IPL Final
यह चौथा मौका है जब RCB की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले वह 2009, 2011 और 2016 में खिताबी मुकाबला खेल चुकी है, लेकिन तीनों बार हार नसीब बनी. इस बार टीम के खेल में न सिर्फ आत्मविश्वास झलक रहा है, बल्कि बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों विभागों में टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है. इस सीजन खास बात यह रही कि RCB ने अपने सभी आठों (बाहर के) मुकाबले जीतकर इतिहास रच दिया.
RCB को किस पर भरोसा?
इस बार RCB के लिए एक खास खिलाड़ी पर सबकी नजरें होंगी भुवनेश्वर कुमार. वो भुवी जिन्होंने 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए RCB को ट्रॉफी से दूर कर दिया था, वही अब RCB के साथ हैं और टीम को चैंपियन बनाने का सपना देख रहे हैं. 2016 के उस मुकाबले में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया था, लेकिन अपनी किफायती गेंदबाजी (4 ओवर में सिर्फ 25 रन) से RCB की रफ्तार थाम दी थी.
IPL 2025 में भुवी की शानदार वापसी (Bhuvneshwar kumar)
इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 13 मैचों में 15 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट रहा है. जोश हेजलवुड के साथ मिलकर वो नई गेंद से कहर ढा रहे हैं. उनकी स्विंग और अनुभव RCB के लिए फाइनल में निर्णायक साबित हो सकते हैं.
RCB के पास IPL में इस बार है पूरा पैकेज
आरसीबी की इस बार की टीम में युवा जोश और अनुभवी दिमाग का बेहतरीन मेल है. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के साथ-साथ रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर जैसे युवा भी रन बना रहे हैं. गेंदबाजी में हेजलवुड, भुवनेश्वर और कर्ण शर्मा जैसे विकल्प मौजूद हैं. इसके साथ ही ग्लेन मैक्सवेल जैसा ऑलराउंडर टीम को बैलेंस देता है.
क्या इस बार पूरी होगी IPL की 18 साल पुरानी RCB की ख्वाहिश?
अब देखना ये होगा कि क्या आरसीबी इस बार अपने खिताबी सूखे को खत्म कर पाएगी. क्या 18 साल से चला आ रहा सपना आखिरकार हकीकत बन पाएगा? और क्या भुवनेश्वर कुमार अपने अनुभव और नियंत्रण से फाइनल में ट्रम्प कार्ड साबित होंगे? ये सभी सवाल 3 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले में अपने जवाब पा लेंगे.
इसे भी पढ़ें: पिता के बाद बाबर आजम की हुई लड़ाई, नमाज के बाद हाथापाई पर उतरे, वायरल हुआ वीडियो
इसे भी पढ़ें: दुबई की वो राजकुमारी? जिन्हें घोड़े से प्यार, पति को इंस्टाग्राम पर दिया तलाक, फोटो देख कहेंगे माशा अल्लाह