IPL 2025 MS Dhoni Podcast: एमएस धोनी 43 साल की उम्र में भी पूरी फिटनेस और जोश के साथ आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान धोनी हर सीजन की तरह इस बार भी आईपीएल के सबसे बड़े आकर्षण बने हुए हैं. जहां भी CSK का मैच होता है, वहां पीली जर्सी में ढके स्टेडियम में धोनी के नाम की गूंज बाकी टीमों से ज्यादा सुनाई देती है. उनके फैंस बस उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि मैदान पर बड़े-बड़े छक्के लगाकर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले धोनी अपने पिताजी से बहुत डरते थे. हाल ही में उनके रिटायरमेंट की भी चर्चा उड़ने लगी, जब उनके माता पिता पहली बार उनका मैच देखने मैदान पर आए. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और धोनी अगला मैच खेलने के लिए पंजाब रवाना हो चुके हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राज शमानी से बात करते हुए धोनी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए. आमतौर पर बेहद निजी रहने वाले धोनी ने इस बातचीत में अपने बचपन, रांची की यादें और अपने पिता से जुड़े अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि वे बचपन में अपने पापा से बहुत डरते थे, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि उन्हें कभी किसी चीज की असुरक्षा महसूस नहीं हुई. धोनी ने कहा, “हमारे समय में जिंदगी में कोई असुरक्षा नहीं थी. रोज का वही रूटीन, कोई दिखावा नहीं, मोबाइल फोन नहीं सबकुछ एक जैसा था. स्कूल हमारी कॉलोनी में ही था, तो किसी तरह की बदमाशी की गुंजाइश नहीं थी. टीचर्स मेरे भाई को पहले पढ़ा चुके थे, इसलिए पूरा परिवार उन्हें पता था. उस समय सबसे बड़ी कॉम्पिटिशन सिर्फ कॉलोनी के खेलों में होती थी एक दिन हारे तो अगला दिन जीतना ही होता था.”
पिता जी से डर ने अनुशासन सिखा दिया
अपने पिता के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, “पापा से डर बहुत लगता था. वो बहुत सख्त थे, हमेशा समय के पाबंद. लेकिन उन्हीं की वजह से मैं भी आज अनुशासित हूं. ऐसा नहीं था कि वो मारते थे, पर डर बना रहता था. मेरे दोस्त कॉलोनी की दीवारों पर चढ़ जाते थे, लेकिन मैं कभी नहीं चढ़ा. लगता था अगर पापा ने देख लिया तो गए काम से! क्या होगा नहीं पता, लेकिन डर बहुत था.” MS Dhoni Reveals fathers fear made him disciplined.
रिटायरमेंट की चर्चा पर भी दिया जवाब
इन दिनों धोनी के रिटायरमेंट पर भी काफी चर्चा रही है. धोनी ने पॉडकास्टर राज समानी के साथ बातचीत में यह साफ किया कि वह फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी जिंदगी को बेहद सरल रखा है. उन्होंने कहा कि वह एक बार में एक ही साल पर फोकस करते हैं. धोनी ने बताया कि वे अभी 43 साल के हैं और इस सीजन के खत्म होते ही जुलाई में 44 के हो जाएंगे. ऐसे में उनके पास करीब 10 महीने का वक्त होगा यह तय करने के लिए कि वे एक और साल खेलेंगे या नहीं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह फैसला वे नहीं बल्कि उनका शरीर करेगा कि आगे खेलना है या नहीं.
हालांकि, आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक जीत मिली है और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. CSK फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से 25 रन से हार के बावजूद, फैंस को धोनी की 26 गेंदों में नाबाद 30 रन की पारी ने खूब रोमांचित किया, जिसमें उन्होंने एक चौका और एक छक्का भी जड़ा. अब चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार, 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ भिड़ेगी.
बदली-बदली सी है RCB, सबको घर में घुस के दे रही शिकस्त, दोहरा दिया 13 साल पुराना रिकॉर्ड
जीत के साथ मिला दंड, रजत पाटीदार पर BCCI ने लगाया लाखों का जुर्माना, इस वजह से मिली सजा