10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट और अनुष्का लंदन में क्यों बसना चाहते हैं? भारत छोड़ने की सामने आई ये बड़ी वजह

Virat Kohli and Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली मैदान के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके कोच राजकुमार शर्मा के बाद अब डॉ. श्रीराम नेने ने भी विराट और अनुष्का के लंदन शिफ्ट होने की बात पर प्रतिक्रिया दी है.

Virat Kohli and Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली केवल क्रिकेट मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. जहां क्रिकेट के मैदान पर उनका जोश और जुनून अब भी चरम पर है, वहीं निजी जीवन में कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने भविष्य के घर को लेकर में फिर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में उनके कोच राजकुमार शर्मा ने कहा था कि विराट लंदन शिफ्ट हो सकते हैं, लेकिन अब माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने ने भी इस बारे में अपनी बात रखी है. 

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने खुलासा किया कि विराट और अनुष्का ने लंदन में बसने का फैसला इसलिए किया ताकि वे भारत में मिलने वाली अत्यधिक मीडिया और पब्लिक अटेंशन से बच सकें. डॉ. नेने ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया से बातचीत में कहा, “हमने विराट से कई बार मुलाकात की है. वह बेहद अच्छे इंसान हैं. अनुष्का ने एक दिन बातचीत में बताया कि भारत में वे अपनी सफलता का आनंद नहीं ले पा रहे थे, क्योंकि उन पर हर वक्त मीडिया की नजर रहती थी. इसलिए वे लंदन जाकर एक सामान्य जीवन जीना चाहते थे.”

विराट और अनुष्का ने 2017 में शादी की थी. दोनों अब दो बच्चों के माता-पिता हैं. उनकी पहली बेटी वामिका का जन्म 2021 में हुआ था, जबकि पिछले साल ही फरवरी में उनके बेटे अकाय ने जन्म लिया. विराट अपने बच्चों की निजी जिंदगी में दखल नहीं चाहते, इसलिए वे उन्हें मीडिया की नजरों से भी दूर रखते हैं. विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी इस मुद्दे पर एक राष्ट्रीय दैनिक से बात करते हुए कहा था, “हां, विराट अपने बच्चों और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में बसने की योजना बना रहे हैं. वह भारत छोड़कर बहुत जल्द शिफ्ट होने वाले हैं. हालांकि, अभी, कोहली क्रिकेट के अलावा अपना ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं.”

मैदान पर विराट कोहली का दमदार प्रदर्शन जारी

हालांकि दूसरी ओर, विराट कोहली का क्रिकेट के प्रति जुनून कम नहीं हुआ है. आईपीएल 2025 में उन्होंने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेलते हुए टी20 क्रिकेट में एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा अर्धशतक (26) लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर शानदार 70 रन बनाए, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महत्वपूर्ण जीत दर्ज की. इस पारी के बाद कोहली न सिर्फ ऑरेंज कैप रेस में दूसरे स्थान पर पहुंचे, बल्कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया. विराट फिलहाल 9 मैचों में 392 रन बना चुके हैं और उनका बल्ला इसी तरह चलता रहा तो जल्द ही वे पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे. 

पंजाब किंग्स के IPL इतिहास में प्रभसिमरन का रिकॉर्ड, 17 सालों में जो न हुआ वो कर दिखाया

IPL में विराट की कमजोरी पर RCB कोच का बड़ा बयान, कहा- कोहली को इसकी जरूरत…

IPL 2025 सुरक्षा में आया खास हथियार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी पहल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel