8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024 : सबसे कंजूस गेंदबाज सुपर जायंट्स के पास, एक-एक रन बनाने के लिए तरसे बल्लेबाज

आइपीएल में ऐसे भी गेंदबाज हैं, जिनपर रन बनाना बल्लेबाजों को मुश्किल हो रहा है. प्रति ओवर छह से भी कम रन खर्च कर रहे हैं. इस सूची में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर क्रुणाल पंड्या सबसे आगे चल रहे हैं.

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ‍रोमारियो शेफर्ड ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिच नोर्टजे के ओवर में 32 रन बनाये. उन्होंने इस ओवर में चार छक्के और दो चौके जड़े. यह इस सत्र का सबसे महंगा ओवर रहा. हालांकि आईपीएल में ऐसे भी गेंदबाज हैं, जिनपर रन बनाना बल्लेबाजों को मुश्किल हो रहा है. प्रति ओवर छह से भी कम रन खर्च कर रहे हैं. इस सूची में लखनऊ सुपर जायंट्स स्पिनर क्रुणाल पंड्या सबसे आगे चल रहे हैं. क्रुणाल ने चार मैचों में 12 ओवर गेंदबाजी की है. उनका इकोनॉमी रेट 5.50 रहा है. पंजाब के हरप्रीत बरार, लखनऊ के मयंक यादव और मुंबई के जसप्रीत बुमराह भी ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने बल्लेबाजों को परेशान किया है.

Web
Ipl 2024 : सबसे कंजूस गेंदबाज सुपर जायंट्स के पास, एक-एक रन बनाने के लिए तरसे बल्लेबाज 3

गुजरात के खिलाफ भी क्रुणाल ने बल्लेबाजों को परेशान किया

गुजरात के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की जीत में भी क्रुणाल पंड्या का जादू चला. रविवार को गुजरात की टीम ने अपना मैच 33 रनों से गंवाया. क्रुणाल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ 11 रन देकर तीन विकेट चटकाये. क्रुणाल ने सबसे पहले साई सुदर्शन का शिकार किया, फिर शरथ बीआर और दर्शन नालकंडे को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सबसे आकर्षक रहा इकोनॉमी. सिर्फ 2.8 की इकोनॉमी से रन खर्च किये.

हमेशा करते रहे हैं किफायती गेंदबाजी

आंकड़ों पर गौर करें, तो क्रुणाल हमेशा कंजूस गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने पहली बार 2016 आइपीएल में डेब्यू किया था. मुंबई की ओर से 7.57 की इकोनॉमी से रन दिये थे. 2017 में भी सटिक गेंदबाजी की थी और 6.83 की इकोनॉमी से खर्च किये थे.

Also Read : IPL 2024: पहले पिता और अब बेटे ने मचाया क्रिकेट में धमाल, डेब्यू में जड़ा अर्धशतक

डॉट बॉल फेंकने में खलील का दबदबा

वहीं डॉट गेंद फेंकनेवाले गेंदबाज की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज खलील अहमद का दबदबा रहा है. उन्होंने 56 डॉट गेंद फेंके हैं. इसके अलावा आरसीबी के यश दयाल ने भी 51 डॉट गेंद डाला है.

Web2
Ipl 2024 : सबसे कंजूस गेंदबाज सुपर जायंट्स के पास, एक-एक रन बनाने के लिए तरसे बल्लेबाज 4

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें