21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हारी हुई टीम को फिर हराने उतरा है गुजरात टाइटंस, LSG के पास इज्जत बचाने का मौका

LSG VS GT : गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से हो रहा है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जो शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम का होम ग्राउंड है. ऋषभ पंत की (Rishabh Pant) अगुवाई वाली टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ रही है.

LSG vs GT: गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हो रहा है. जीटी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि एलएसजी रेस से बाहर हो चुकी है. एलएसजी के पास अब केवल लाज बचाने का मौका है, जबकि गुजरात स्टैंडिंग में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. आज के मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. गिल की टीम को होम ग्राउंड का एडवांटेज मिल सकता है. ऋषभ पंत के पास भी आज खुद को साबित करने का मौका है.

मैदान पर सोच सकारात्मक रखना है : गिल

टॉस जीतने के बाद जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे, विकेट अच्छा लग रहा है. बोर्ड पर लक्ष्य रखना अच्छा रहेगा. हम क्वालीफायर में जाने से पहले लय चाहते हैं, ये दोनों खेल समान रूप से महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. (साई सुदर्शन के साथ साझेदारी पर) जिस तरह से हम एक-दूसरे की तारीफ करते हैं, वह शानदार है, हम इस बात पर चर्चा नहीं करते कि गेंदबाजों को कौन हराएगा. हम सिर्फ सकारात्मक इरादे से खेलते हैं और पल में रहते हैं. कोई बदलाव नहीं.’

टॉस हारने के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करते, अच्छा विकेट लग रहा है. जब आप पहले ही बाहर हो जाते हैं तो चुनौती होती है, लेकिन हमें क्रिकेट खेलने पर गर्व है. एक टीम के तौर पर हम अलग-अलग विकल्प आजमा रहे हैं जिससे हमें जीतने का सबसे अच्छा मौका मिले. कुछ भी जो हमें अगले सीजन की तैयारी में मदद कर सके. आकाश दीप आ गए हैं और हमारे लिए कुछ और बदलाव हुए हैं.’ गुजरात टाइटंस आज अपने कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के समर्थन में लैवेंडर किट पहनकर मैदान पर उतरी है.

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन) : मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ-रोर्के.
इंपैक्ट सब : आकाश महाराज सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट सब : साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दासुन शनाका.

ये भी पढ़ें…

‘जडेजा समेत 7 प्लेयर्स को कर देना चाहिए बाहर,’ CSK के खराब प्रदर्शन से भड़का पूर्व क्रिकेटर

इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे वैभव सूर्यवंशी, टीम इंडिया का हुआ ऐलान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel