22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘इंद्र देव’ ने बिगाड़ा KKR का खेल, PBKS के 202 रन के टारगेट के सामने आंधी-पानी की दीवार

KKR vs PBKS IPL 2025: तेज आंधी और पानी ने कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले को प्रभावित किया है. इसकी वजह से खेल को बीच में ही रोकना पड़ा है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है. जैसे ही केकेआर की पारी शुरू हुई, खेल को रोकना पड़ा. दूसरी पारी में एक ओवर ही खेल हो पाया है.

KKR vs PBKS IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच इडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच तेज आंधी और बारिश के कारण रूक गया है. आंधी इतनी तेज थी कि मैदानकर्मी मैदान को कवर्स से ठीक से ढक नहीं पा रहे थे. इस दौरान कुछ कवर्स फट भी गये. मैच रोके जाते समय केकेआर ने जीत के लिए 202 रन का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के एक ओवर में सात रन बना लिये थे. सुनील नारायण चार और रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 83 जबकि प्रियांश आर्य ने 69 रन का योगदान दिया. KKR and Punjab Kings match stopped due to storm and rain

पंजाब ने की 120 रनों की ओपनिंग साझेदारी

इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. पंजाब किंग्स ने चार विकेट पर 201 रन बनाये. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 72 गेंद में 120 रन की साझेदारी हुई, जो आईपीएल की अब तक दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. प्रभसिमरन ने 49 गेंद की पारी में छह छक्के और इतने ही चौके जड़े जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ने वाले प्रियांश ने 35 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये.

पंजाब की टीम 14वें ओवर के बाद एक विकेट पर 158 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने आखिरी छह ओवर में सिर्फ 43 रन पर तीन विकेट लेकर उन्हें 201 रन पर रोक दिया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्रभसिमरन तथा प्रियांश की जोड़ी ने उसे सही साबित किया. प्रियांश ने शुरुआती ओवरों में आक्रामक रूख अपनाया तो वहीं उनके आउट होने के बाद प्रभसिमरन ने तेजी से रन बनाये. प्रभसिमरन एक समय 34 गेंद में 32 रन पर खेल रहे थे लेकिन उन्होंने अगले 17 गेंद में 49 रन जोड़ डाले.

श्रेयस अय्यर ने 16 गेंद पर बनाए नाबाद 25 रन

प्रभसिमरन के आउट होने के बाद हालांकि पंजाब के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंद में नाबाद 25 और जोश इंग्लिस ने छह गेंद में नाबाद 11 रन का योगदान दिया. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिये. प्रियांश को आउट कर पहले विकेट की साझेदारी तोड़ने वाले आंद्रे रसेल ने 27 रन पर एक सफलता हासिल की. वरुण चक्रवर्ती (39 रन पर एक विकेट) और सुनील नारायण (बिना किसी सफलता के 35 रन) ने भी आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पंजाब को और बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया.

ये भी पढ़ें…

‘तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता…’ रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के युवा स्टार को दी बड़ी सलाह

‘क्या रे हीरो, अभी आ रहा है…’ प्रैक्टिस में देर से पहुंचा तो रोहित शर्मा ने इस भारतीय स्टार की लगा दी क्लास

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel