IPL 2025 Johny Bairstow and Richard Gleeson to Join MI Squad as Replacement: भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बाद आईपीएल 2025 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. लीग को रोके जाने के बाद यह 17 मार्च से फिर शुरू हो रही है. हालांकि इसमें अब खिलाड़ियों के रीप्लेसमेंट हो रहे हैं. क्योंकि रीस्टार्ट हो रहा आईपीएल 3 जून तक चलेगा, ऐसे में इसका फिक्सचर अब अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल से टकरा रहा है, ऐसे में कई राष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ी अब आईपीएल में लौटने में असमर्थ हैं. इसमें प्लेऑफ के नजदीक पहुंची टीमों के लिए भी झटका लगा है. मुंबई इंडियंस के रियान रिकल्टन और विल जैक्स आने में मुश्किलें हैं. अब उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और बल्लेबाज रिचर्ड ग्लीसन संभावित विकल्प के रूप में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक विल जैक्स भारत लौट चुके हैं और मुंबई इंडियंस के दो आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबलों में उपलब्ध रहेंगे, लेकिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 29 मई से शुरू हो रही वनडे सीरीज के कारण वे सीजन के अंत यानी प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे. रिकेलटन के भी प्लेऑफ से बाहर रहने की संभावना है, क्योंकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुने गए खिलाड़ियों को 27 मई तक स्वदेश लौटने का निर्देश दिया है.
अगर डील फाइनल होती है, तो बेयरस्टो भारत लौटेंगे. वे जून 2024 के बाद से इंग्लैंड के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेले हैं और आईपीएल 2024 की मेगा नीलामी में नहीं बिके थे. जबकि यही हाल ग्लीसन का रहा था. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में पहले ही खेल चुके हैं.

बेयरस्टो ने अब तक 50 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 34.54 की औसत और 144.45 के स्ट्राइक रेट से 1589 रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं, जिनमें से एक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में रिकॉर्ड रन चेज़ में आया था. वहीं 37 वर्षीय रिचर्ड ग्लीसन ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो मैच खेलकर आईपीएल में डेब्यू किया था.
विल जैक्स ने इस सीजन में 9 पारियों में 195 रन बनाए हैं और अपनी ऑफब्रेक गेंदबाज़ी से 5 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता. टीम में उनके शानदार एफर्ट की बदौलत मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में 12 मैचों में सात जीत और पांच हार के साथ चौथे स्थान पर है. टीम ने सीजन की शुरुआत धीमी की थी, लेकिन बाद में छह मैचों की जीत की लय पकड़ी. हालांकि लीग के स्थगित होने से पहले वे गुजरात टाइटंस से हार गए थे. अब लीग के दोबारा शुरू होने पर वे 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी दो ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगे.
2028 लॉस एंजेल्स ओलंपिक में बरसेंगे मेडल! BCCI की बड़ी पहल, करने जा रहा ये बड़ा काम
‘विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग की है’, अनाया बागड़ ने बताया कुछ बड़ा आने वाला है