21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब किंग्स की सफलता के हीरो रहे हैं गुमनाम सितारे, रिकी पोंटिंग का बड़ा खुलासा

IPL 2025: पंजाब किंग्स करीब एक दशक बाद प्लेऑफ में जगह बना पाई है. इसका श्रेय रिकी पोंटिंग और नये कप्तान श्रेयस अय्यर को दिया जा रहा है. हालांकि पोंटिंग का मानना है कि टीम की सफलता में सबसे बड़ा योगदान अपकैप्ड खिलाड़ियों का रहा है, जिन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. खासकर उन्होंने प्रभसिमरन सिंह और प्रियांस आर्य के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है.

IPL 2025: कई सालों की नाकामी के बाद इस साल आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन कर रही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम में आये बदलाव के सूत्रधार रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि नीलामी में टीम की रणनीति और ‘अनकैप्ड’ (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है) खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने इस सत्र में अलग तरह से खेलने की उनकी योजना को फलीभूत करने में मदद की. पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. पंजाब की टीम लीग चरण में शीर्ष स्थान पर रही. पोंटिंग बतौर खिलाड़ी और मुख्य कोच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ खिताब जीत चुके हैं जबकि सात सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे. unknown stars are heroes of PBKS success Ricky Ponting big revelation

टीम में रिकी पोंटिंग की चलती है मर्जी

पंजाब किंग्स से जुड़ने से पहले उन्होंने मालिकों को साफ तौर पर कहा था कि टीम संचालन में उन्हें पूरा नियंत्रण चाहिए. उन्हें खुली छूट देने के नतीजे सामने हैं कि टीम ने इतना शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल प्लेऑफ से पहले पीटीआई से बातचीत में पोंटिंग ने कहा कि टीम से जुड़ने के साथ ही उन्होंने सुनिश्चित कर लिया था कि इस बार चीजें अलग होंगी. उन्होंने कहा, ‘हमने नीलामी से ही शुरुआत कर दी थी जब सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को बरकरार रखा जिसके लिये काफी आलोचना भी हुई. लोगों को लगा कि हमने गलती कर दी लेकिन मैं काफी स्पष्ट था कि टीम को कहां ले जाना चाहता हूं और उसके लिये हमने सही खिलाड़ी चुने.’

लॉकी और मैक्सवेल के जाने से भी नहीं पड़ा कोई फर्क

पोंटिंग ने कहा, ‘अभी तक सत्र अच्छा रहा है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में छह अनकैप्ड खिलाड़ी टीम में थे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. हमने आपस में बात की थी कि हमें शीर्ष दो में रहना है और हम लीग चरण के बाद शीर्ष पर रहे. बहुत अच्छा लग रहा है.’ उन्होंने कहा कि भारतीय कोर खिलाड़ियों और खासकर कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमें वे सारे खिलाड़ी मिले जो हम चाहते हैं. युवा खिलाड़ी हों या अनुभवी विदेशी खिलाड़ी. ग्लेन मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्युसन के जल्दी बाहर होने के बाद भी हमने लय नहीं खोई. भारतीय कोर खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया.’

प्रभसिमरन और प्रियांश की जमकर की तारीफ

भारतीय क्रिकेटरों के बारे में उन्होंने कहा कि प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ी एक दिन भारत के लिये खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत के लिये खेल सकते हैं. नीलामी में जाने से पहले मैने प्रियांश आर्य के वीडियो कई घंटे देखे और मुझे वह हर हालत में टीम में चाहिये था. प्रभसिमरन सिर्फ 24 साल का है और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने.’ पोंटिंग ने कहा, ‘निहाल वढेरा भी मध्यक्रम में भारत के लिये खेल सकता है. वहीं शशांक सिंह का स्ट्राइक रेट और पारी के आखिर में चौके छक्के लगाने का कौशल उन्हें उपयोगी खिलाड़ी बनाता है.’

ये भी पढ़ें…

धोनी ही नहीं बिहार के एक और महेंद्र सिंह ने रवींद्र को बनाया था ‘सर जडेजा’, खुद खोला बड़ा राज

‘इंग्लैंड दौरे के लिए अंदाजे से चुनी गई है भारतीय टीम’, गौतम गंभीर के ऊपर पूर्व क्रिकेटर का जोरदार हमला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel