22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाय रे पैसा! किसकी कप्तानी में खेलना पड़ रहा है धोनी, कोहली और रोहित शर्मा को

IPL 2025: दुनिया के सबसे बड़े कैश रिच लीग आईपीएल 2025 की शुरुआत शनिवार को हो रही है. पहला मुकाबला विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इसमें कई दिग्गज सितारे किसी और की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज कोलकाता ने ईडन गार्डन्स में शनिवार को शाम सात बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले के साथ होगा. यह सीजन इसलिए भी रोमांचक होगा कि कई सीनियर खिलाड़ियों को जूनियर खिलाड़ियों की कप्तानी में खेलते देखने को मिलेगा. एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटर अपनी टीमों की कप्तानी नहीं कर रहे हैं. एमएस धोनी ने कई साल तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने के बाद 2024 में रुतुराज गायकवाड़ को यह जिम्मेदारी सौंप दी है. वहीं, विराट कोहली पिछले कई सीजन से दूसरे की कप्तानी में खेल रहे हैं. इस बार विराट रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे.

एमएस धोनी के कप्तान होंगे रुतुराज गायकवाड़

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी 2025 सीजन में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में मैदान पर दिखेंगे. पिछले सीजन में ही धोनी ने कप्तानी गायकवाड़ को सौंप दी थी. धोनी ने 2022 में भी रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया था. उस समय चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. 2024 में गायकवाड़ की कप्तानी में धोनी ने पूरे सीजन विकेटकीपिंग की थी और बल्ले से भी दर्शकों को लुभाया था. धोनी के पास 264 आईपीएल मैचों का अनुभव है, जबकि गायकवाड़ के पास केवल 66 मैचों का अनुभव है. सीएसके ने इस मेगा नीलामी से पहले धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

खिलाड़ीमैचरनशतकअर्धशतक
एमएस धोनी26452430024
रुतुराज गायकवाड़6623800218

रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली

विराट कोहली ने टीम की निराशाजनक प्रदर्शन के बाद साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद टीम की कमान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में सौंप दी गई. अब इस सीजन में रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाया गया है. कोहली पाटीदार की कप्तानी में खेलते दिखेंगे. कोहली ने अब तक 252 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें वह 8000 से अधिक रन बनाकर टॉप स्कोरर हैं. जबकि, पाटीदार के पास केवल 27 मैचों को अनुभव है.

खिलाड़ीमैचरनशतकअर्धशतक
विराट कोहली25280040855
रजत पाटीदार277990107

रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का हुआ था विरोध

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला करते हुए रोहित शर्मा को हटाकर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बना दिया. इस पूरे सीजन में फ्रेंचाइजी को फैंस के विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि, रोहित ने हार्दिक की कप्तानी में सभी मैच खेले. 2025 सीजन में भी रोहित, हार्दिक की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. रोहित ने बैक टू बैक अपनी कप्तानी में भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है. फैंस अब भी रोहित को एक कप्तान के रूप में मैदान पर देखना चाहते हैं. रोहित के पास आईपीएल में 257 मैचों का अनुभव है. हार्दिक ने अब तक इस लीग में 137 मुकाबले खेले हैं.

खिलाड़ीमैचरनशतकअर्धशतक
रोहित शर्मा25766280243
हार्दिक पांड्या13725250010

किसको कितना मिलता है पैसा

  • एमएस धोनी – 4 करोड़ रुपये
  • विराट कोहली – 21 करोड़ रुपये
  • रोहित शर्मा – 16.3 करोड़ रुपये
  • हार्दिक पांड्या – 16.35 करोड़ रुपये
  • रुतुराज गायकवाड़ – 18 करोड़ रुपये
  • रजत पाटीदार – 11 करोड़ रुपये
AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel