22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने कोच चंद्रकांत पंडित से झगड़ पड़ा KKR का यह स्टार, इस बात को लेकर हुई थी नाराजगी

IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2025 सीजन कुछ ठीक नहीे रहा है. टीम ने अब तक 9 में से केवल तीन मैच जीते हैं, जिससे कोचिंग स्टाफ पर भी सवाल उठने लगे हैं. गौतम गंभीर के टीम इंडिया के सेट-अप में जाने के बाद चंद्रकांत पंडित ने मुख्य कोच का पदभार संभाला है. हालांकि ऐसी खबरें हैं कि टीम के खिलाड़ियों के साथ उनकी कुछ खास नहीं जम रही है. कुछ बातों पर खिलाड़ी नाराज चल रहे हैं.

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस सीजन में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, जैसा पिछले सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने के लिए किया था. फ्रैंचाइजी ने नौ मैचों में केवल तीन जीत दर्ज की हैं, जिससे वे अंक तालिका में 7वें स्थान पर हैं. इस टीम के प्लेऑफ क्वालीफिकेशन को लेकर थोड़ी अनिश्चितता है. यहां तक ​​कि टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी कहा कि टीम में वैसा ‘रोमांच’ नहीं है, जैसा पिछले सीजन में था, जब गौतम गंभीर सपोर्ट स्टाफ के साथ थे. इसलिए, यह स्थिति मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) की भूमिका पर कई सवाल उठाती है, जिनकी प्रबंधन शैली कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आई है.

अभिषेक नायर फिर बने केकेआर के सहायक कोच

रेवस्पोर्ट्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार, पंडित का केकेआर में एक विदेशी खिलाड़ी के साथ थोड़ा झगड़ा भी हुआ था, क्योंकि उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी के साथ ‘डिनर’ करने का फैसला किया था. लेकिन पंडित ने इस तथ्य को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया कि प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में विदेशी स्टार का साथी था. गौतम गंभीर के भारतीय राष्ट्रीय टीम में जाने के बाद केकेआर ने अपने कोचिंग सेटअप में बदलाव किए और सहायक कोच अभिषेक नायर को भी अपने साथ ले लिया. नायर को राष्ट्रीय टीम से निकाले जाने के बाद केकेआर ने उन्हें फिर से टीम में शामिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

नाइट राइडर्स में वापसी के बाद से नायर खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पिछले साल, आईपीएल 2024 में केकेआर की खिताबी जीत के बाद, कई खिलाड़ियों ने गंभीर और नायर की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की थी. जिस तरह से उन्होंने खिलाड़ियों को तैयार किया और उनका समर्थन किया, उसकी सराहना की थी. लेकिन, चंद्रकांत पंडित की प्रशंसा के बहुत कम शब्द निकले. इसलिए, यह स्थिति पंडित पर कई सवाल खड़े करती है, जिनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश की टीम ने 2022 में अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था.

टीम को खल रही गौतम गंभीर की कमी

गंभीर ने केकेआर के साथ जो किया, उसे कोई दूसरा कोच या मेंटर नहीं दोहरा पाया. हर्षित राणा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात के संकेत दिए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले हर्षित राणा ने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा क्योंकि हमारे सहयोगी स्टाफ की संरचना मूल रूप से वही है (पिछले साल से). (अभिषेक) नायर भाई भी वापस आ गए हैं. चंदू सर, (ड्वेन) ब्रावो सभी अच्छे हैं. लेकिन हां, एक रोमांच है जिसकी मुझे थोड़ी कमी खलती है. मैं किसी और की बात नहीं कर रहा हूं. आप यह भी जानते हैं कि गंभीर के पास एक आभा है, जिस तरह से वह आते हैं और टीम को साथ लेकर चलते हैं. मैं बस इसी के बारे में बात कर रहा था.’

ये भी पढ़ें…

कारगिल में भी…’, शाहिद अफरीदी के बयान पर शिखर धवन का करारा जवाब, इंडियन आर्मी पर किया था भद्दा कमेंट

‘इंडियन क्रिकेट अब पहले जैसा नहीं रहेगा’, वैभव सूर्यवंशी के शतक पर अजय जडेजा का बड़ा बयान, MS Dhoni से भी जोड़ी बात

‘पूरा इलाका, पूरा बिहार…’ वैभव सूर्यवंशी के शतक पर पिता गदगद, बेटे के शानदार IPL आगाज के लिए 5 दिग्गजों को दिया क्रेडिट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel