22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव! इस वजह से केकेआर और लखनऊ का मैच गुवाहाटी हुआ शिफ्ट

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. 6 अप्रैल को होने वाला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट हो सकता है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने ये बताया है

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेड्यूल में आखिरी समय में बड़ा बदलाव किया गया है. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल (रविवार) को ईडन गार्डन्स में होने वाला आईपीएल 2025 का मैच नंबर 19, कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट होने की संभावना है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने सुरक्षा संबंधी चिंताएं व्यक्त की हैं, समाचार एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार को टूर्नामेंट की निर्धारित शुरुआत से दो दिन पहले यह जानकारी दी है.

रामनवमी के दिन सुरक्षा चिंताओं से मैच होगा शिफ्ट

समाचार एजेंसी पीटीआई ने कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली के हवाले से बताया, ‘रामनवमी के दिन सुरक्षा चिंताओं के कारण केकेआर और एलएसजी के बीच 6 अप्रैल को होने वाला आईपीएल मैच कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट किया जा रहा है.’ गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में इस वर्ष राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैच होने हैं. इसमें एक मैच 26 मार्च को केकेआर के खिलाफ और दूसरा मैच 30 मार्च को सीएसके के खिलाफ खेला जाएगा.

कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा देने से किया इनकार

गांगुली ने कहा कि शहर की पुलिस ने केकेआर बनाम एलएसजी मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की है, जो रविवार (6 अप्रैल) को दोपहर में होना था, क्योंकि यह शहर में रामनवमी समारोह के साथ टकरा रहा था. बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ‘हमने बीसीसीआई को मैच पुनर्निर्धारित करने के लिए सूचित कर दिया है, लेकिन शहर में बाद में मैच पुनर्निर्धारित करने की कोई गुंजाइश नहीं है और अब मुझे सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जा रहा है.’

पिछले सीजन में भी हुआ था ऐसा

केकेआर और लखनऊ के बीच मुकाबले में दर्शकों की भीड़ होने की उम्मीद थी, क्योंकि दोनों टीमों को स्थानीय स्तर पर काफी समर्थन प्राप्त है. हालांकि, आईपीएल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सीजन 2024 में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच को रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण पुनर्निर्धारित करना पड़ा था. स्नेहाशीष ने कहा, ‘मैंने कोलकाता पुलिस के साथ कई दौर की बातचीत की और उन्होंने कहा कि वे उस दिन पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएंगे.’ स्नेहाशीष ने मंगलवार को कहा था कि यदि पुलिस सुरक्षा नहीं होगी तो 65,000 की भीड़ को नियंत्रित करना और उसका प्रबंधन करना असंभव हो जाएगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी…

आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास

Jaipal Singh Munda : जिसने नेहरू को झुकाया, गांधी से अलग राह चुनी और अंबेडकर को नकारा, लेकिन पत्नी के निर्णय से हार गए

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel