IPL 2025 Rule Change on Rain Delays KKR Raises Issue: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नियमों में बदलाव करते हुए लीग के अंतिम नौ मैचों के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय मंजूर किया, ताकि मानसून की संभावित बारिश के बावजूद पूरे 20 ओवर के मैच पूरे कराए जा सकें. इससे पहले, लीग मैचों के लिए केवल एक घंटे और प्लेऑफ मुकाबलों के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय निर्धारित था. IPL के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) हेमांग अमीन ने मंगलवार को सभी दस टीमों को भेजे ईमेल में बताया कि यह बदलाव मानसून की जल्द शुरुआत के कारण बारिश के बढ़ते खतरे को देखते हुए किया गया है. हालांकि, KKR के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस फैसले के समय पर सवाल उठाया और पूछा कि जब टूर्नामेंट 17 मई को फिर से शुरू हुआ था, उसी समय से यह नियम क्यों नहीं लागू किया गया.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) द्वारा वर्षा प्रभावित लीग मैचों के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय देने के फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इस निर्णय को आकस्मिक और गलत समय पर लिया गया कदम बताया है. KKR का मानना है कि अगर यह नियम पहले लागू किया गया होता, तो वे प्लेऑफ की दौड़ में बने रह सकते थे. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मैसूर ने ईमेल में लिखा, “हालात को देखते हुए सीजन के बीच में नियमों में बदलाव करना जरूरी हो सकता है, लेकिन ऐसे बदलावों को लागू करने में निरंतरता की उम्मीद की जाती है.”
उन्होंने केकेआर और आरसीबी के बीच 17 मई को बेंगलुरु में खेले जाने वाले मुकाबले का उदाहरण दिया, जो भारत-पाक तनाव के चलते IPL में हुए विराम के बाद पहला मैच था. उस मुकाबले में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को रात 10:26 बजे रद्द कर दिया गया, जबकि कट-ऑफ टाइम रात 10:56 था. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला और कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
मैसूर ने तर्क दिया कि अगर उस मैच में नया दो घंटे का अतिरिक्त समय लागू होता, तो कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला कराना संभव हो सकता था, जिससे केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें बनी रह सकती थीं. उन्होंने कहा, “जब आईपीएल दोबारा शुरू हुआ था, तब साफ था कि 17 मई का मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है. मौसम पूर्वानुमान भी यही बता रहे थे. न सिर्फ मैच धुल गया, बल्कि अब जो अतिरिक्त 120 मिनट लागू किए जा रहे हैं, अगर तब होते तो पांच ओवर प्रति पारी का मैच हो सकता था.”
उन्होंने अंत में लिखा, “उस वॉशआउट ने केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म कर दीं. इस तरह के आकस्मिक फैसले और उन्हें लागू करने में असंगतता, इस स्तर के टूर्नामेंट के लिए उपयुक्त नहीं हैं. मुझे यकीन है कि आप समझ सकते हैं कि हम क्यों खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.”
IPL 2025 के बीच शुरू हो रही नई लीग, सुरेश रैना, हर्षल गिब्स और दिलशान जैसे दिग्गज होंगे शामिल
IPL 2025 में राजस्थान का सफर खत्म, संजू सैमसन ने कहीं आखिरी बातें, वैभव की तारीफ में बोले, उसके लिए…