21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोस बटलर और विल जैक्स IPL 2025 के बाकी मैच नहीं खेलेंगे? इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिया चौंकाने वाला फैसला

IPL 2025 reschedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की कुछ फ्रेंचाइजियों को बड़ा झटका लग सकता है. इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बचे हुए सीजन से चूक सकते हैं, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड ने अपने राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है. इनमें जोस बटलर और विल जैक्स जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

IPL 2025 reschedule: इंग्लैंड क्रिकेट नये कप्तान हैरी ब्रूक के नेतृत्व में एक नए युग की शुरुआत करने के लिए तैयार है, जिन्होंने ICC टूर्नामेंटों में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सभी प्रारूपों में जिम्मेदारी संभाली है. ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड पर 22 मई से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करने के बाद, इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) और तीन T20I मैच खेलेगा. वनडे सीरीज की शुरुआत बुधवार 29 मई को एजबेस्टन में पहले मैच से होगी. टी20 और वनडे दोनों टीमों में, इंग्लैंड ने पांच खिलाड़ियों का चयन किया है, जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलना था, जो शनिवार, 17 मई से शुरू हो रही है. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि राष्ट्रीय प्रतिबद्धता छोड़कर इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल खेलने कैसे आ सकते हैं. Jos Buttler and Will Jacks will not play IIPL 2025 England Cricket Board took a shocking decision

MI, GT, RR और RCB को हो सकता है नुकसान

जोस बटलर (GT), जोफ्रा आर्चर (RR), विल जैक्स (MI) और जैकब बेथेल (RCB) दोनों टीमों में शामिल हैं. फिल साल्ट (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 50 ओवर का मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन 6 जून से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए रिपोर्ट करेंगे. 3 जून को होने वाले फाइनल के साथ, उनकी भागीदारी संभव हो सकती है. हैम्पशायर के ऑलराउंडर लियाम डॉसन सितंबर 2022 के बाद पहली बार टी20आई टीम में लौटे हैं. अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए मशहूर बाएं हाथ के स्पिनर अपने 11 टी20 मैचों में और इजाफा करना चाहेंगे.

ल्यूक वुड की हुई है शानदार वापसी

नॉटिंघमशायर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड भी इंग्लैंड की टी20 टीम में वापस आ गए हैं, जिन्होंने आखिरी बार सितंबर 2023 में खेला था. लंकाशायर के स्पिनर टॉम हार्टले को वनडे टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने आखिरी बार सितंबर 2023 में आयरलैंड के खिलाफ इस प्रारूप में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था. सरे के बल्लेबाजी ऑलराउंडर जैक्स को दोनों टीमों में शामिल किया गया है, जिससे इंग्लैंड टीम में उनकी वापसी हुई है.

वेस्टइंडीज के खिला इंग्लैंड की वनडे और टी 20 टीम

वनडे टीम : हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद। मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ.
टी20 टीम : हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाने में जुटा BCCI, फ्रेंचाइजी भी कर रहे प्रयास

‘विराट आपने गलत किया… अब कभी क्रिकेट नहीं देखूंगा’ फैन के मुंह से ऐसा सुन अवाक रह गए कोहली-अनुष्का

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel