10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान रॉयल्स पर फिक्सिंग का आरोप, दो मैचों में नजदीकी हार के बाद उठा सवाल, हुई जांच की मांग

IPL 2025 Rajasthan Royals Accused of Match Fixing: राजस्थान रॉयल्स लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आसान जीत के मौके को गंवाकर 2 रन से हार गई, जबकि अंतिम ओवर में 9 रन और 6 विकेट बाकी थे. इस अप्रत्याशित हार के बाद RCA की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीसीसीआई से मामले की जांच की मांग की है, साथ ही राजस्थान क्रिकेट संघ को दरकिनार करने का भी आरोप लगाया.

IPL 2025 Rajasthan Royals Accused of Match Fixing: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ चौंकाने वाली हार के बाद विवादों में घिर गई है. मैच नंबर 36 में 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे और उसके पास 6 विकेट भी शेष थे. लेकिन सभी को चौंकाते हुए टीम 2 रन से मुकाबला हार गई. अंतिम ओवर में अवेश खान ने बेहतरीन डेथ बॉलिंग करते हुए एलएसजी के लिए स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया. इस हार के बाद राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने टीम पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है.

यह हार श्रीगंगानगर से विधायक जयदीप बिहानी को हजम नहीं हुई. उन्होंने सवाल उठाए कि होम ग्राउंड पर इतने आसान लक्ष्य के बावजूद टीम यह मैच कैसे हार गई. न्यूज18 राजस्थान को दिए एक इंटरव्यू में बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में पुराने विवादों की याद दिलाई, जब 2013 में टीम के कुछ खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग में पकड़ा गया था. इसके अलावा, टीम के मालिक राज कुंद्रा भी सट्टेबाज़ी में लिप्त पाए गए थे, जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों को 2016 और 2017 के सीजन से निलंबित कर दिया गया था. इसी के चलते बिहानी ने इस मामले में जांच की मांग की है और बीसीसीआई तथा अन्य एजेंसियों से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है.

सारा काम हमने किया, IPL आया तो नियंत्रण कर लिया

बिहानी ने यह भी आरोप लगाया कि आईपीएल की मेजबानी के दौरान राजस्थान क्रिकेट संघ को जानबूझकर दरकिनार किया गया. उन्होंने कहा, “राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा तदर्थ समिति नियुक्त की गई है. हमारे काम की समीक्षा के बाद हमें पांचवीं बार विस्तार मिला है. हमारे कार्यकाल में हमने जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की सभी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक करवाई हैं. लेकिन जैसे ही आईपीएल की मेजबानी की बारी आई, खेल परिषद ने इसकी जिम्मेदारी ले ली. आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने पहले आरसीए को ही पत्र भेजा था. खेल परिषद और राजस्थान रॉयल्स ने यह बहाना बनाया कि हमारे पास सवाई मानसिंह स्टेडियम का एमओयू नहीं है. अगर एमओयू नहीं भी है, तो क्या? क्या आप हर मैच के लिए खेल परिषद को भुगतान नहीं कर रहे?”

लगातार दो नजदीकी मैच गंवाया

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान काफी आरामदेह स्थिति में था. लेकिन 18वें ओवर में ही दो विकेट (यशस्वी जायसवाल और रियान पराग) गिरने के बाद उसकी स्थिति खराब हो गई और अंतिम ओवर में वह मुकाबला बचा नहीं सकी और 178 रन ही बना सकी. इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक और मैच में अंतिम ओवर में 9 रन नहीं बना सकी थी, जबकि उनके पास 7 विकेट शेष थे. यह मुकाबला सुपर ओवर में हार गए थे. लगातार चौथी हार के बाद टीम अब पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. राजस्थान ने अब तक 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और उनके नाम पर केवल 4 अंक हैं. टीम अपना अगला मुकाबला 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेलेगी.

टी20 रिटायरमेंट के बावजूद रोहित, विराट और जडेजा को BCCI ए+ कांट्रैक्ट, कैसे हुआ ये फैसला?

‘दोहरा रवैया! विराट को बैन करो’, कोहली की हरकत पर नाराज फैन, BCCI से कड़ी सजा की उठाई मांग

गाली-गलौज, मार-पीट, लड़कियों से…, भारतीय क्रिकेटर पर गंभीर आरोप, कोर्ट में पहुंचा मामला

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel