21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10.75 करोड़ के खिलाड़ी को प्लेइंग XI में फिट नहीं कर पा रहे पीटरसन, पत्रकारों से पूछ बैठे- आप ही जगह बता दो

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी एक बड़ा दांव खेलते हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत पर खरीदा. इसके बावजूद इस खिलाड़ी को अब तक बेंच ही नसीब हुई है. जब मेंटर केविन पीटरसन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस समय प्लेइंग इलेवन में उनके लिए जगह नहीं बन पा रही है.

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मेंटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) से रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से मिली हार के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की प्लेइंग इलेवन में अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया. नटराजन को DC ने 10.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था, लेकिन उन्होंने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है. नटराजन के अब तक नहीं खेलने पर पीटरसन ने एक पत्रकार को तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे केवल 12 खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं, जिनमें से एक इंपैक्ट विकल्प होता है. अब आप ही बताएं कि उनको किस जगह पर रखा जा सकता है. Pietersen is unable to fit the player worth 10.75 crores in playing XI got angry at the journalists

हम केवल 12 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं : पीटरसन

पीटरसन ने कहा, ‘हम केवल 12 खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं, जिनमें से एक इंपैक्ट खिलाड़ी होता है और अगर आप मुझे बता सकते हैं कि वह इस समय कहां फिट बैठता है, तो आप हमारी मदद करेंगे. अगर आप हमें 13-14 खिलाड़ियों के साथ खेलने में मदद कर सकते हैं, तो इससे हमें मदद मिलेगी. नटराजन के बारे में मैं एक बात कह सकता हूं कि वह वह सब कुछ कर रहा है जो उसे करने के लिए कहा गया है. हमारे सेट अप के बारे में सबसे प्रभावशाली बात यह है कि जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, वे कितने अच्छे हैं और उन्हें पता है कि उनका मौका आ रहा है. उन्हें पता है कि उनका मौका बस कोने के आसपास है.’

हालांकि, पीटरसन ने संकेत दिया कि नटराजन की वापसी केवल समय की बात है क्योंकि वह नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. पीटरसन ने कहा, ‘आप उस रात डोनोवन को देखिये, वह आया और जीटी के खिलाफ कुछ गेंदों का सामना किया. मेरा मतलब है कि वह क्षण भर की उत्तेजना थी, लेकिन वह तैयार था. यह कारगर नहीं हुआ, लेकिन वह तैयार था और हमारे सभी खिलाड़ी तैयार हैं. कुछ भी फिर से हो सकता है. देखिए, मुझे लगता है कि फिल साल्ट वायरल के कारण बाहर हो गया. हमारे कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो वायरल या किसी तरह की बीमारी के कारण खेल से एक रात पहले बाहर हो गए. इसलिए हमारे सभी खिलाड़ी तैयार हैं और नैटू फिर से तैयार है, वह वहां पहुंचने के लिए बेताब है.’

आरसीबी से हारकर अंक तालिका में फिसला डीसी

आरसीबी से हार के बाद डीसी ने तालिका में शीर्ष पर जाने का अवसर गंवा दिया. आरसीबी अब अब 10 मैचों में 14 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में शीर्ष पर है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार वापसी की है और लगातार पांच मुकाबले जीतकर 12 अंक बटोर लिए हैं. सबसे खराब हालत पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की है, सुपर किंग्स अंक तालिका में सबसे नीचे है. कुल मिलाकर एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीतने वाली टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025: कौन सी टीमें हैं प्लेऑफ की सबसे बड़ी दावेदार, इन 5 टीमों ने दिखाया है दम

‘बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने’, अपने ही कप्तान रजत पाटीदार के लिए ये क्या बोल गए जितेश शर्मा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel