10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किंग-प्रिंस के बाद वैभव सूर्यवंशी को मिला तमगा, IPL में मिला ये नाम, खासदार हो गए बिहार के लाल

Nick-name of Vaibhav Suryavanshi in IPL after Century: जयपुर में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार पारी ने उन्हें आईपीएल का सबसे युवा शतकवीर बना दिया. अब आईपीएल ने भी उन्हें एक नया पहचान नाम दे दिया है.

Nick-name of Vaibhav Suryavanshi in IPL after Century: जयपुर की गर्म शाम, सवाई मानसिंह स्टेडियम का गूंजता माहौल और बीच मैदान पर सिर्फ एक नाम- वैभव सूर्यवंशी. महज 14 साल के इस बालक ने सोमवार को क्रिकेट इतिहास का वो अध्याय लिखा, जिसे आने वाले वर्षों तक याद किया जाएगा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ, राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने 38 गेंदों में 101 रन की बेमिसाल पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. वैभव की यह इनिंग न केवल उनकी पहली आईपीएल सेंचुरी थी, बल्कि इसने उन्हें लीग का सबसे युवा शतकवीर भी बना दिया. वैभव की इस पारी के बाद आईपीएल की ओर से उन्हें एक नया नाम मिल गया है. 

वैभव ने अपनी शतकीय पारी की थोड़ी सी धीमी शुरुआत की. लेकिन लय में आने के बाद उन्होंने ईशांत शर्मा के एक ओवर में 28 रन बटोरकर तूफानी रफ्तार पकड़ी और महज 17 गेंद पर फिफ्टी ठोक दी. इसके बाद तो वैभव के बल्ले में रफ्तार की रोलर कोस्टर सवार हो गया. वैभव ने इसी आईपीएल मैच में डेब्यू कर रहे अफगानिस्तान के गेंदबाज करीम जनत के एक ओवर में ही 30 रन बटोर लिए. उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर किसी भी भारतीय की ओर से सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उनके इस साहसिक शतक के लिए आईपीएल की ओर से उन्हें ‘बॉस बेबी’ का नाम दिया गया है. 

राजस्थान रॉयल्स ने इसी धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर 210 रन का विशाल लक्ष्य महज 15.5 ओवर में हासिल कर लिया. वैभव और यशस्वी जायसवाल (70* रन) के बीच हुई 166 रन की साझेदारी ने न केवल गुजरात को पछाड़ा, बल्कि आरआर की प्लेऑफ उम्मीदों को भी जिंदा रखा. इस ऐतिहासिक पारी के बाद स्टेडियम तालियों से गूंज उठा और खुद राहुल द्रविड़ ने व्हीलचेयर से उठकर इस नन्हे सितारे को सलाम किया. वैभव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जुनून और प्रतिभा के सामने उम्र महज एक आंकड़ा है.

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी

बिहार के समस्तीपुर में जन्में वैभव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत शार्दुल ठाकुर के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का लगाकर की थी. तीन मैचों में उन्होंने 75.50 की औसत और 222.05 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* रहा है. पिछले साल आईपीएल मेगा-नीलामी में वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. बिहार में 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने जनवरी 2024 में महज 12 साल 284 दिन की उम्र में बिहार के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था.

वैभव ने भारत U19 टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले एक मैच में उन्होंने 58 गेंदों में शतक लगाया था. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बिहार से टी20 डेब्यू किया था, हालांकि वहां उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. इसके अलावा वे एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024-25 में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, जहां उन्होंने पांच मैचों में 176 रन बनाए थे, जिसमें 76* रन उनकी सर्वोच्च पारी थी.

वैभव सूर्यवंशी ने जगाई उम्मीद, राजस्थान अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकता है, ऐसा है पूरा समीकरण

वैभव सूर्यवंशी के शतक में बने कुल 8 रिकॉर्ड, तूफान के बाद की शांत में; उपलब्धि का एक-एक हिसाब

बैसाखी छोड़ उछल पड़े राहुल द्रविड़, वैभव सूर्यवंशी के शतक पर जमकर मनाया जश्न, देखें Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel