12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गजब का रोमांच-अंतिम गेंद पर जीत, MI vs GT मैच में बारिश-रन और विकेट, एक-एक गेंद का हिसाब

IPL 2025 MI vs GT Last Over Thrill: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांच से भरपूर रहा. बारिश से बाधित इस थ्रिलर में गुजरात ने DLS मेथड से 19वें ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज की. अंतिम ओवर में तेवतिया और कोएत्ज़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर जीत दिलाई.

IPL 2025 MI vs GT Last Over Thrill: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच गजब का रोमांचक मुकाबला रहा वानखेड़े स्टेडियम में इस मैच में जितना ड्रामा देखने को मिला, वो वाकई आखिरी गेंद तक जाने का हकदार था. गुजरात टाइटंस ने इस थ्रिलर मुकाबले को अंतिम गेंद पर 3 विकेट से जीता. मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले और रुक-रुक कर हुई बारिश ने रोमांच को और भी बढ़ा दिया. गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया तो मुंबई इंडियंस की ओर से भी गेंदबाजों ने कहर बरपाया. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 155 रन बनाए, जिसे गुजरात ने डीएलएस मेथड के तहत सुपर ओवर (19वां ओवर) में 147 रन बनाकर मैच जीता लेकिन अंतिम ओवर में गजब का रोमांच देखने को मिला.

वानखेड़े में दूसरी पारी में गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान हल्की बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन अंपायरों ने खेल को जारी रखने का फैसला किया. बौल्ट और बुमराह ने बिल्कुल सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी की और गुजरात को शुरुआत में कोई मौका नहीं दिया. पावरप्ले के बाद गुजरात का स्कोर 29/1 था और वह DLS स्कोर से भी पीछे थी. हार्दिक पंड्या ने पारी का आठवां ओवर डाला और वहीं से मैच का रुख बदल गया. उन्होंने इस ओवर में कई अतिरिक्त रन दिए और दो बाउंड्री भी खाईं, जिससे कुल 18 रन आए. इसी ओवर ने गुजरात टाइटंस को DLS स्कोर में आगे कर दिया और जब तक दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थे, GT का पलड़ा भारी रहा. लेकिन तभी अश्विनी कुमार ने खतरनाक बटलर को आउट कर MI को वापसी दिलाई. 12वें ओवर के अंत में एक बार फिर मुंबई DLS स्कोर में आगे निकल गई थी.

रदरफोर्ड ने कराई वापसी

इसके बाद GT के इम्पैक्ट प्लेयर रदरफोर्ड ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेले और अगले दो ओवरों में टीम ने 28 रन जोड़ लिए, जिससे वे फिर से DLS में आगे हो गए. तभी बारिश ने मैच में फिर से दखल दिया. बारिश के बाद खेल शुरू हुआ तो बुमराह ने गिल को बोल्ड कर दिया और अगले ही ओवर में बौल्ट ने रदरफोर्ड को एलबीडब्ल्यू कर दिया. बुमराह ने एक और विकेट लेकर शानदार तरीके से ओवर खत्म किया और मैच का रुख दोबारा मुंबई की ओर मोड़ दिया.

आखिरी ओवर में गया मैच 

जब फिर से बारिश ने खेल रोका, तब गुजरात टाइटंस DLS स्कोर से 5 रन पीछे थी. मैच को घटाकर 19 ओवर का कर दिया गया और गुजरात को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी. खेल रात 12:30 बजे दोबारा शुरू हुआ. खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर उतरते हैं. दर्शकों की भीड़ से जोरदार चीयर सुनाई देती है. दीपक चाहर आखिरी ओवर डालने के लिए तैयार हैं. लेकिन मुंबई इंडियंस को अपनी एक गलती यहां भारी पड़ी उसे धीमी ओवर गति के लिए दंडित किया गया, इसलिए फील्ड में सिर्फ चार खिलाड़ी ही 30-यार्ड सर्कल के बाहर रह सकेंगे. पहली गेंद के लिए दीपक चाहर दौड़े-

18.1- चौका- फिर से ‘आइसमैन’ राहुल तेवतिया ने कमाल कर दिया! ईमानदारी से कहें तो यह बहुत अच्छा गेंद नहीं था. मिडल स्टंप पर फुल लेंथ की गेंद, तेवतिया ने आगे बढ़कर अपने फ्रंट फुट को साफ किया और गेंद को सीधे गेंदबाज के सिर के ऊपर से बाउंड्री पार पहुंचा दिया. लॉन्ग ऑन फील्डर ने पूरा प्रयास किया लेकिन वह उसे रोक नहीं सका और चार रन मिले 

GT को अब 5 गेंदों में 11 रन.

18.2- 1 रन- ऑफ स्टंप के बाहर बहुत फुल गेंद, तेवतिया ने इसे एक्स्ट्रा कवर की दिशा में हल्के हाथों से खेला और सिर्फ एक रन मिला.

अब 4 गेंदों में 10 रन. 

18.3- छक्का! दीपक चाहर ने जेराल्ड कोएट्ज़ी को ऑफ स्टंप पर स्लॉट लेंथ की गेंद फेंकी, कोएट्ज़ी ने इसे लाइन किया और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा. खराब गेंद और उसका सही परिणाम. चाहर ऐसी स्थिति में खेलने के आदी नहीं हैं और इस वक्त काफी नर्वस नजर आए. 

अब 4 गेंदों में 4 रन.

18.4 (नो बॉल और 1 रन)- दीपक चाहर ने जेराल्ड कोएट्ज़ी को इस बार यॉर्कर लेंथ की गेंद फेंकी जो मिडल और ऑफ पर स्विंग हुई. कोएट्ज़ी ने इसे बल्ले के निचले हिस्से से स्क्वायर लेग की ओर खेला और 1 रन दौड़ गए. लेकिन चाहर ने ओवरस्टेप किया. अब फ्री हिट मिलेगा.

18.4- 1 रन- दीपक चाहर ने राहुल तेवतिया को ऑफ स्टंप पर लो फुल टॉस फेंकी, तेवतिया ने नीचे झुककर इसे डीप मिडविकेट की ओर मारा और 1 रन लिया, स्कोर अब बराबर हो गया.

18.5- आउट- दीपक चाहर ने जेराल्ड कोएट्ज़ी को ऑफ स्टंप पर छोटी लेंथ की गेंद, कोएट्ज़ी ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन लेट हो गए. गेंद ने टॉप एज लिया और डीप स्क्वायर लेग की दिशा में गई, जहां नामन धीर ने आगे दौड़कर कैच लपक लिया. कोएट्ज़ी इसे आराम से कहीं भी खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने आक्रामक शॉट चुना और कीमत चुकाई.

अब 1 गेंद और 1 रन बाकी.

18.6- 1 रन- दीपक चाहर ने अर्शद खान को फुल गेंद पर अर्शद ने मिड-ऑफ की दिशा में शॉट खेला और दौड़ पड़े. हार्दिक ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मारा लेकिन चूक गए. चाहर स्टंप्स के पास नहीं थे और रिप्ले में दिखा कि सूर्यकुमार यादव स्टंप्स के पास थे, लेकिन शायद थ्रो के समय पोजिशन में नहीं थे. अर्शद ने हवा में मुक्का मारते हुए जीत का जश्न मनाया जबकि हार्दिक निराश होकर जमीन पर बैठ गए और अपना चेहरा हाथों में छिपा लिया. अगर कोई थ्रो पकड़ने के लिए होता, तो अर्शद रन-आउट हो सकते थे क्योंकि उन्होंने डाइव मारी, लेकिन काफी दूरी तय करनी थी.

इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया, तो वहीं मुंबई इंडियंस अब चौथे स्थान पर खिसक गया है.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की रेस, ऐसा बन रहा कठिन समीकरण

‘कायनात ने हमें मौका दिया’, GT vs MI मैच में जीत के बाद शुभमन गिल ने गजब कह दिया

‘यह अपराध है…’, हार के बाद निराश हार्दिक पांड्या, बोले- सब कुछ ठीक, लेकिन इसने मैच हरवा दिया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel