13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘यह अपराध है…’, हार के बाद निराश हार्दिक पांड्या, बोले- सब कुछ ठीक, लेकिन इसने मैच हरवा दिया

IPL 2025 Hardik Pandya Statement after GT vs MI Match: आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को DLS मेथड से तीन विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात ने सुपर ओवर के तहत 19 ओवर में 147 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने नो-बॉल्स को "अपराध" बताते हुए इसे हार की बड़ी वजह बताया.

IPL 2025 Hardik Pandya Statement after GT vs MI Match: आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अहम था, जिसमें गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए, जिसे गुजरात ने डकवर्थ-लुईस-स्ट्रन (DLS) मेथड से 19 ओवर में 147 रन बनाकर जीत लिया. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वानखेड़े स्टेडियम में डीएलएस मेथड से तीन विकेट से मिली हार के बाद खुद और उनके साथियों द्वारा फेंकी गई नो-बॉल्स को “अपराध” करार दिया. Mumbai Indians vs Gujarat Titans.

इस रोमांचक मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “कैच ने हमसे मैच नहीं छुड़वाया, लेकिन नो-बॉल्स, मेरी नो-बॉल्स और आखिरी में जो नो-बॉल हुई, मेरे हिसाब से टी20 में ये अपराध है और अक्सर ये आपको नुकसान पहुंचाता है. लेकिन मैं लड़कों से बहुत खुश हूं कि उन्होंने 120 प्रतिशत दिया, मैच में बने रहे और कभी हार नहीं मानी.” हार्दिक ने माना कि उनकी टीम 20 से 30 रन कम बना पाई लेकिन अपने गेंदबाजों की दिलेरी की तारीफ की.

उन्होंने कहा, “हां, ये हार कड़वी जरूर है. हम उस स्कोर के साथ भी लड़े. ज्यादातर समय हम मैच से बाहर थे, लेकिन हमने एकजुट होकर मुकाबला किया. यह बेहद नजदीकी मुकाबला था.” उन्होंने आगे कहा, “यह विकेट 150 का नहीं बल्कि 175 रन का था. हम बल्लेबाजी में 20-25 या शायद 30 रन पीछे रह गए. गेंदबाजों को श्रेय जाता है. उन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी, लेकिन हम काम खत्म नहीं कर सके,” 

GT vs MI मैच में पल-पल कैसे बदला माहौल

पूरा मुकाबला बारिश के कारण बार-बार रोका गया. हार्दिक ने माना कि ये रुकावटें आदर्श नहीं थीं, लेकिन खेल तो जारी रखना ही था. उन्होंने अंत में कहा, “पहली पारी में मैदान गीला नहीं था, लेकिन उसके बाद लगातार गेंद गीली होती रही. नहीं पता कि इससे हमें फायदा हुआ या नुकसान, लेकिन यह मुश्किल था. बारिश आती रही, रुक-रुककर खेलना आसान नहीं होता. लेकिन खेल तो खेल है, हमें खेलना ही था और हमने पूरी कोशिश की.” 

प्लेऑफ की होड़ में यह मुकाबला बेहद अहम था, जहां बारिश ने कुछ देर के लिए मुंबई के पक्ष में रुख कर लिया था. 18वें ओवर के बाद जब बारिश शुरू हुई, तब मुंबई DLS के तहत पांच रन से आगे थी. उस वक्त मुंबई के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में आराम कर रहे थे, जबकि गुजरात के खिलाड़ी मौके का फायदा उठाने को पूरी तरह तैयार नजर आ रहे थे. मौसम ने इतना समय छोड़ दिया कि विजेता तय करने के लिए एक ओवर का मुकाबला कराया जा सका. गुजरात को अंतिम छह गेंदों में 15 रन चाहिए थे, वहीं मुंबई को स्लो ओवर रेट के चलते दंडित किया गया था और वे केवल चार फील्डरों को सर्कल के बाहर रख सकते थे.

कई गलतियां हुईं मुंबई इंडियंस से

दीपक चाहर को अंतिम ओवर की जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने एक चौका और फिर एक ऊंचा छक्का खा लिया, जिससे समीकरण तीन गेंदों में पांच रन का रह गया. इसके बाद उन्होंने नो-बॉल फेंकी, जिससे पूरा मोमेंटम गुजरात की ओर चला गया. दीपक की इस निर्णायक नो-बॉल के अलावा, हार्दिक पांड्या भी अपनी 11 गेंदों के आठवें ओवर में दो बार क्रीज पार कर गए. इसके अलावा, मुंबई इंडियंस ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का कैच भी छोड़ दिया, जब वह अश्विनी कुमार की गेंद पर शॉट खेलकर झिझकते हुए आउट होने वाले थे. तिलक वर्मा ने दौड़कर कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन मौका गंवा दिया.

मुंबई ने गेंदबाजी में जबरदस्त जज्बा दिखाया, जबकि बल्लेबाजी में उनकी हालत खराब रही. स्टार बल्लेबाज नाकाम रहे लेकिन विल जैक्स (53), सूर्यकुमार यादव (35) और कॉर्बिन बॉश (27) की दमदार और किस्मत से भरी पारियों की बदौलत टीम 155/8 तक पहुंच सकी. जिसके जवाब में गुजरात ने 7 विकेट खोकर 19 ओवर में 147 रन बनाए. इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है.

विराट कोहली को सबसे ज्यादा डर कब लगा था? पाकिस्तान को लेकर खुद किया बड़ा खुलासा

अवनीत कौर को स्टैंड में देख सोशल मीडिया पर मचा तहलका, कोहली के एक लाइक ने बदल दी है जिंदगी

ICC इवेंट्स में भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगी टीम इंडिया! गौतम गंभीर का क्लियर मैसेज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel