IPL 2025 LSG vs SRH: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच आईपीएल का सातवां मैच खेला गया. रनों के पहाड़ बनाने वाली एसआरएच इस मैच में लखनऊ के सामने बेदम नजर आई. गुरुवार को नवाबों की टीम ने उनके गढ़ में ही पांच विकेट से करारी मात दी. शार्दुल ठाकुर की धारदार गेंदबाजी के बाद निकोलस पूरन के तूफान ने हैदराबाद को कोई मौका नहीं दिया. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) पर पांच विकेट की जीत को राहत भरा करार करते हुए कहा कि वे जीत से बहुत अधिक उत्साहित और हार से बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते. Lucknow Super Giants vs SunRisers Hyderabad.
पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह जीत बड़ी राहत है. लेकिन एक टीम के रूप में हम प्रक्रिया के बारे में बात करते हैं. हम जीत के बाद बहुत ज्यादा उत्साहित और हारने के बाद बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते. एक बार में हम सिर्फ एक मैच के बारे में सोचते हैं. एक टीम के रूप में, हम अनियंत्रित पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते हैं; मेरे कोच ने नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा और मैंने वही किया. प्रिंस यादव (Prince Yadav) ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे देखकर अच्छा लगा और ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया.” Rishabh Pant comment after beating SRH.
वहीं इस मैच में आवेश खान (Avesh Khan) की वापसी हुई. उनके फिट होकर अंतिम एकादश में शामिल होने से ऋषभ खुश थे. उन्होंने कहा, ‘‘ आवेश की वापसी देखकर अच्छा लगा, शार्दुल ने अच्छी गेंदबाजी की. पूरन (Nicholas Puran) की धमाकेदार बल्लेबाजी पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम उन्हें बस स्वतंत्रता से खेलने देना चाहते हैं. मुझे भी आजादी से खेलना पसंद है. लेकिन हमने उनसे बस इतना कहा है कि वह खुद को अभिव्यक्त करें और वह हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.’’
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पांच विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. पहले गेंदबाजी करते हुए एलएसजी के शार्दुल ठाकुर ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिससे एसआरएच नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी. जवाब में निकोलस पूरन ने महज 18 गेंदों में इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और मिचेल मार्श (52) के साथ मिलकर 116 रन की साझेदारी की. एलएसजी ने 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें अब्दुल समद (22*) और डेविड मिलर (13*) ने जीत में अहम भूमिका निभाई.
एसआरएच की ओर से ट्रेविस हेड (47) और अनिकेत वर्मा (36) ने आक्रामक पारियां खेलीं, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. हेड को जीवनदान मिले, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में पांच छक्के जड़े, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने चार गेंदों में 18 रन बनाए. एलएसजी के लिए आवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव ने भी एक-एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी को पूरन और मार्श की तेजतर्रार पारियों ने मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पूरन ने छह चौके और छह छक्के जड़कर 70 रन बनाए, लेकिन पैट कमिंस की गेंद पर रिव्यू के बाद आउट हो गए. मार्श ने भी अर्धशतक पूरा किया, लेकिन जल्द ही आउट हो गए. इसके बाद समद और मिलर ने टीम को शानदार जीत दिलाई और एलएसजी ने 193/5 बनाकर 16.1 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे रोहित शर्मा? सामने आई सबसे बड़ी वजह
काव्या मारन के प्यार में पागल हैं ये क्रिकेटर, स्टेडियम में चेहरा देखकर जड़ देते हैं चौके-छक्के!
IPL 2025: इस ‘हीरे’ को छोड़कर पछता रही होंगी नीता अंबानी, अब बल्ले से उगल रहा आग