19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कर दिया बाहर, लखनऊ के खिलाफ हार्दिक का पहले गेंदबाजी का फैसला

IPL 2025 LSG vs MI: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के बाद जानकारी दी कि रोहित को घुटने में चेट लगी है और वह आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

IPL 2025 LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मैच नंबर 16 में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों में अब तक तीन-तीन मुकाबले खेले हैं और एक ही जीत दर्ज की है. नेट रन रेट के मामले में मुंबई की टीम लखनऊ से एक अंक ऊपर है. दोनों ही टीमों की जीत की दरकार है और आज के मुकाबले में कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है. मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अब तक अपने फॉर्म में नहीं आए हैं और पिछले तीनों मुकाबलों में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. मुंबई ने रोहित को इस मुकाबले के लिए ड्रॉप कर दिया है. Rohit Sharma dropped by Mumbai Indians

घुटने में चोट के कारण नहीं खेल रहे रोहित शर्मा

टॉस जीतने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. एक नया विकेट लग रहा है. निश्चित नहीं कि यह कैसे खेलेगा. एक अच्छा ट्रैक लग रहा है. बाद में ओस आ सकती है. बेहतर होगा कि हम पीछा करें. मुझे लगता है कि हम एक समूह में बात कर चुके हैं कि हम विकेटों के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं. हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं. हम सही योजनाओं पर टिके रहना और होशियार रहना चाहते हैं. बहुत सारे रन बन रहे हैं. रोहित के घुटने में चोट लगी थी. वह चूक रहा है. जसप्रीत को जल्द ही वापस आना चाहिए. Rohit Sharma dropped

टॉस के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, मुझे लगता है कि हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में काफी आश्वस्त हैं. एक बहुत मजबूत इकाई है. मेरे सहित हमारे कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हमने पूरे टूर्नामेंट में इसी तरह खेलने की बात की थी. सामान्य चर्चा यह है कि हम वहां जाएं और खुद को अभिव्यक्त करें. हमने उस लक्ष्य के बारे में बात नहीं की है जिसे हम हासिल करना चाहते हैं. बस गेंद को खेलें और गेंद को देखें और प्रतिक्रिया दें. मुझे लगता है कि हम काफी आश्वस्त हैं. जिस तरह से मैंने खुद को स्थापित किया है. एक बार जब हम शुरुआत करेंगे, तो हम इसका फायदा उठाएंगे. हमारे लिए बस एक बदलाव है. सिद्धार्थ की जगह आकाश दीप आए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन) : एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, आकाश सिंह.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : विल जैक्स, रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : तिलक वर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा.

ये भी पढ़ें…

‘खुद को लॉर्ड बोल रहा है’, रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर की हंसी-ठिठोली इंटरनेट पर वायरल

CSK इस बवाल खिलाड़ी को करेगा टीम में शामिल, लगातार हार के बाद होगा रणनीति में बदलाव

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel