16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025 में शुरू होगा ‘शिकार’, लौट आया मुंबई इंडियंस का ‘शेर’, टेंशन में RCB कैंप!

IPL 2025: मुंबई इंडियंस को इस सीजन अब तक 4 में से 3 मैचों में हार मिली और टीम अंकतालिका में 8वें स्थान पर है. हालांकि अब टीम की सबसे बड़ी ताकत की वापसी होने जा रही है, जिससे उम्मीदें फिर से जागी हैं. मुंबई इंडियंस ने रविवार को एक वीडियो पोस्ट कर अपने स्टार तेज गेंदबाज की वापसी की जानकारी दी. चार महीने से क्रिकेट से दूर रहे 'शेर के बच्चे' जसप्रीत बुमराह अब MI पलटन से जुड़ चुके हैं।

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए अब तक यह आईपीएल कोई बहुत बढ़िया नहीं रहा है. उसने कुल खेले गए 4 मैचों में से 3 मैच गंवाए हैं. बुरी तरह मिली हार के बाद वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. लेकिन अब उसकी यह समस्या दूर होने वाली है. ‘शेर का बच्चा’ अब इस एमआई पलटन से जुड़ने वाला है. जी हां उसका सबसे बड़ा हथियार अब वापसी कर चुका है. रविवार को मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो पोस्ट कर इसकी सूचना दी. वीडियो में दिखा वो खिलाड़ी, जो पिछले चार महीने से क्रिकेट मैदान से दूर रहा अब उसकी वापसी हो गई है. Jasprit Bumrah Joins Mumbai Indians.

रिहैब पूरा करने के बाद मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी टीम से जुड़ गए हैं. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मुकाबले से एमआई ने वीडियो जारी कर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. इसमें बुमराह की पत्नी संजना गणेशन अपने बेटे को एक कहानी सुना रही हैं. 1.07 मिनट के इस वीडियो में संजना कहती हैं, “2013 में एक शावक जंगल में घुस आया था. रनों, छक्कों और चौकों से भरा जंगल. जहां हर कोई डरा हुआ था, उसने हिम्मत दिखाई. इन सालों में उसने कई लड़ाइयाँ लड़ीं. उसने अस्तित्व और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी. वह जीता और हारा, लेकिन कभी हार नहीं मानी. इन लड़ाइयों ने उसके शरीर पर निशान छोड़ दिए, लेकिन इन कारों ने उसे बर्बाद नहीं किया. कभी शावक, अब शेर है. शेर वापस आ गया है. वह फिर से जंगल का राजा बनने के लिए वापस आ गया है.” Jasprit Bumrah Returns to Cricket Fields.

बुमराह 2013 में आईपीएल डेब्यू के बाद से मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है. उन्होंने अब तक मुंबई के लिए 133 मैचों में 165 विकेट झटके हैं. उनकी वापसी से मुंबई को मजबूती मिलेगी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि बुमराह 7 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे या नहीं, लेकिन 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके खेलने की संभावना ज्यादा है.

बुमराह जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की चोट के बाद से क्रिकेट से दूर थे. उन्होंने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेले, जिसकी वजह से टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अब जब बुमराह की वापसी करीब है, तो फ्रेंचाइजी को भी टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की उम्मीद जगी है.

पैर लगाया और फूट पड़ा फव्वारा, जान लगाकर भागे अंपायर और खिलाड़ी, देखें Video

‘CSK को सख्त होकर धोनी को बाहर करना चाहिए’: पूर्व क्रिकेटर, सलाह देते हुए आगे कहा, उन्हें 2023 में…

समुराई सैमसन! विकेट क्या गया उबल पड़े संजू, हवा में उछाल दिया बल्ला सेकेंडों गुलाटी मारता रहा, Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel