10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्यों आखिरी समय में रिटायर आउट हुए तिलक वर्मा? मचे बवाल पर हार्दिक पांड्या ने बताया कारण

Hardik Pandya on Tilak Varma Retire Out: आईपीएल 2025 में लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से हराया. मुंबई की पारी में तिलक वर्मा को आखिरी ओवर से पहले रिटायर आउट कर मिचेल सैंटनर को भेजा गया. तिलक उस वक्त 23 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे थे और 7 गेंदों में 24 रन चाहिए थे. आवेश खान ने आखिरी ओवर में सटीक गेंदबाजी कर मुंबई की उम्मीदें खत्म कर दीं. हार्दिक पांड्या ने इस निर्णय पर अपनी बात रखी.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया. इस मैच में मुंबई की ओर से एक चौंकाने वाला फैसला देखने को मिला, जब तिलक वर्मा को रन चेज के आखिरी ओवर से पहले ‘रिटायर आउट’ कर दिया गया. तिलक उस समय 23 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे थे और मुंबई को 7 गेंदों में 24 रन की जरूरत थी. शार्दुल ठाकुर के ओवर की अंतिम गेंद से पहले तिलक पवेलियन लौटे और उनकी जगह मिचेल सैंटनर को भेजा गया. अंतिम ओवर में आवेश खान ने सिर्फ 12 रन खर्च करते हुए मुंबई की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. LSG vs MI.

इस तरह आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले तिलक वर्मा केवल चौथे खिलाड़ी बने. उनसे पहले आर अश्विन लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ ही 2022 में आउट हुए थे. 2023 में अथर्व तायदे और साई सुदर्शन इसी तरह आउट हुए थे. अब तिलक वर्मा का नाम भी इसमें शामिल हो गया है.  

आईपीएल में रिटायर्ड आउट

आर अश्विन बनाम एलएसजी, वानखेड़े, 2022

अथर्व तायदे बनाम डीसी, धर्मशाला, 2023

साई सुदर्शन बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023

तिलक वर्मा बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2025*

हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?

आखिरी ओवर में मुंबई को 22 रन चाहिए थे और हार्दिक ने पहली गेंद पर छक्का जरूर जड़ा, लेकिन आवेश खान ने बाकी पांच गेंदों पर कोई मौका नहीं दिया. खास बात यह रही कि हार्दिक ने स्ट्राइक भी रोटेट नहीं की, जिससे तिलक को बाहर भेजने का फैसला और भी विवादित हो गया. मैच में लखनऊ ने 12 रन से जीत दर्ज की, लेकिन मुंबई की रणनीति पर कई सवाल खड़े हो गए. Hardik Pandya on Tilak Varma Retire Out

तिलक वर्मा को आउट करने का फैसला पूर्व क्रिकेटर्स को रास नहीं आया. उन्होंने इसकी आलोचना की. अंतिम समय तेज बल्लेबाजी करने की जरूरत थी. लेकिन तिलक काफी धीमा खेल रहे थे. हालांकि हार्दिक ने अपने फैसले का बचाव किया. मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “हमें बाउंड्री की ज़रूरत थी और वो नहीं आ रही थी, कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप कोशिश करते हैं लेकिन नहीं होता. यही वजह रही उस फैसले के पीछे.”

IPL 2025 LSG vs MI मैच का हाल

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिशेल मार्श (31 गेंद में 60 रन) और एडेन मारक्रम (38 गेंद में 53 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 203/8 का स्कोर खड़ा किया. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टी20 करियर में पहली बार पांच विकेट झटके और 36 रन देकर लखनऊ की पारी पर लगाम लगाने की कोशिश की. जवाब में मुंबई इंडियंस 191/5 तक ही पहुंच सकी. सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 67 रन की जुझारू पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान और युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी ने एक-एक विकेट लिया.

मुंबई की हार की जिम्मेदारी किसकी? हार्दिक पांड्या ने बताया- क्यों हारी एमआई

LSG vs MI मैच का टर्निंग प्वाइंट, जीत में क्रेडिट किसका? ऋषभ पंत ने खुद किया बयां

MS Dhoni की कैप्टन के रूप में फिर होगी धमाकेदार इंट्री, इस मैच में करेंगी CSK की कप्तानी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel