IPL 2025 GT vs RR Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 23वें मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच में गुजरात अपनी घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने की पूरी कोशिश करेगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरु होगा.
GT का मजबूत पक्ष
गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है, जिसमें कप्तान शुभमन गिल, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड और बी साई सुदर्शन जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं. वाशिंगटन सुंदर ने हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार 49 रन बनाकर टीम की गहरी बल्लेबाजी का संकेत दिया है. हालांकि, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि राशिद खान और ईशांत शर्मा की फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- संजय मांजरेकर की टॉप 10 बैट्समैन लिस्ट में कोहली नहीं, फैंस ने सुनाई खरी खोटी, देखें किनको मिली जगह
यह भी पढ़ें- अजूबा! एक ही गेंद पर छक्का लगा और विकेट भी गिरा, धोनी की CSK टीम में ये भी हो गया
RR का मजबूत पक्ष
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी भी शानदार है, जिसमें संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और नितीश राणा जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन, गेंदबाजी में संदीप शर्मा को छोड़कर कोई भी गेंदबाज प्रभाव डालने में सफल नहीं हो पाया है. जोफ्रा आर्चर ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन देखना होगा कि क्या वह इसे निरंतर बनाए रख पाते हैं.
GT vs RR Head to Head Record जीत के आंकड़े
अगर हम हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें गुजरात टाइटन्स ने 5 मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स को केवल एक बार जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम स्कोर की बात करें तो सबसे ज्यादा गुजरात ने 199 रन और सबसे कम राजस्थान ने 118 रन बनाए हैं.
GT vs RR दोनों टीमों का स्क्वॉड
गुजरात टाइटंस (GT)– शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया.
राजस्थान रॉयल्स (RR)– संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा.
यह भी पढ़ें- 22 मैचों के बाद धुरंधरों का हाल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर दिल्ली तो CSK, MI, SRH बेहाल