21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहमदाबाद में होगा IPL 2025 का फाइनल, 4 साल में तीसरी बार मेजबानी को तैयार; रिपोर्ट में दावा

IPL 2025 Final Venue: क्रिकेट फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल का बेसब्री से इंतजार होगा. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस सीजन में लीग का फाइनल किस शहर में होगा. फिर भी उम्मीद की जा रही है कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम एक बार फिर फाइनल की मेजबानी करेगा. इसको लेकर जल्द ही कोई अपडेट जारी किया जाएगा. स्टेडियम की क्षमता एक लाख से ज्यादा दर्शकों की है.

IPL 2025 Final Venue: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल होने की पूरी संभावना है, जबकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में अन्य प्लेऑफ मैच खेले जा सकते हैं. अहमदाबाद ने पहले दो बार भी इस कैश-रिच लीग की मेजबानी की है. गुजरात टाइटंस (GT) ने 2022 में अपने उद्घाटन सत्र में राजस्थान रॉयल्स (RR) को घरेलू मैदान पर हराया था, इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2023 में एक यादगार फाइनल की आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस को हराया था. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को 3 जून को होने वाले फाइनल की मेजबानी का अधिकार मिलने की संभावना है. final will be held in Ahmedabad ready to host for third time in 4 years

हैदराबाद और कोलकाता में नहीं होंगे प्लेऑफ के मैच

टूर्नामेंट का संशोधित शेड्यूल जारी होने के बाद हैदराबाद और कोलकाता अब प्लेऑफ की मेजबानी करने वाले दो शहर नहीं हैं. सुरक्षा चिंताओं और मौसम के खतरे के कारण प्लेऑफ स्थलों को ‘TBD’ घोषित किया गया. बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी करते समय बताया था कि प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों का वेन्यू बाद में जारी किया जाएगा. अहमदाबाद में फाइनल की मेजबानी होने की पूरी संभावना है, क्योंकि 1.32 लाख दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, लेकिन प्लेऑफ के लिए दूसरा स्थान मौसम के पूर्वानुमान पर निर्भर करेगा.

उत्तर भारत में मैच कराना चाहेगा बीसीसीआई

क्वालीफायर वन और एलिमिनेटर की मेजबानी के लिए मुंबई सबसे आगे है, लेकिन उम्मीद है कि मई के अंत और जून की शुरुआत में शहर में मौसमी गर्मी की बारिश हो सकती है. किसी भी तरह के वॉशआउट के जोखिम से बचने के लिए, आईपीएल प्लेऑफ की मेजबानी उत्तर भारतीय शहर को देने का फैसला किया जा सकता है, जो आईपीएल 2025 के शेष मैचों की मेजबानी के लिए नामित अन्य छह शहरों में से एक होगा. दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम, जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम और लखनऊ में बीआरएसएबीवी इकाना स्टेडियम अन्य विकल्प हैं.

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का नाम भी लिस्ट में

बैंगलोर का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भी छह स्थानों में से एक है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्थलों के चयन का कारण तार्किक बाधाएं थीं, क्योंकि कोलकाता ने 2025 में ईडन गार्डन्स में अपने खेलों का कोटा पूरा कर लिया है और अप्रत्याशित मौसम के कारण वह 2015 के बाद से अपने पहले आईपीएल फाइनल की मेजबानी करने से चूक गया है. हैदराबाद के पास केवल एक घरेलू खेल बचा है और वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है, जिसे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम स्थलों की शॉर्टलिस्ट का हिस्सा नहीं बनाने का एक समान कारण बताया गया.

ये भी पढ़ें…

WTC Prize Money: जीतने वाली टीम होगी मालामाल, ICC ने दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ाई ईनामी राशि

#BoycottDelhiCapitals क्यों कर रहा है ट्रेंड, फैंस को पसंद नहीं आया DC का यह फैसला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel