23.1 C
Ranchi
Advertisement

‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक गलती के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शशांक सिंह को जमकर फटकार लगाई. शशांक अपनी लापरवाही की वजह से आसानी से रनआउट हो गए. इससे पंजाब को बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन अय्यर ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर 2 मैच के दौरान फैंस को पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एक अलग ही रूप देखने को मिला. इस सीजन में पहले रनर-अप के रूप में समाप्त होने के बावजूद, अय्यर की अगुआई वाली पीबीकेएस इस सीजन के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक बन गई. अय्यर, जिन्हें अक्सर अपने शांत और संयमित स्वभाव के कारण आईपीएल का नया ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता है, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में एक गलती के बाद अपने साथी शशांक सिंह (Shashank Singh) पर पूरी तरह से अपना आपा खो बैठे. 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 169/4 पर थी, जब शशांक की गलती की वजह से पंजाब को बड़ा नुकसान होते-होते बच गया. father did not talk to me what happened to Shashank Singh after Shreyas scolded him

आसानी से रन आउट हो गए शशांक सिंह

17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शशांक ने शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े. ऐसा लग रहा था कि शशांक आसानी से सिंगल ले लेंगे, इसलिए वह नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर लापरवाही से चल रहे थे. हालांकि, MI के कप्तान हार्दिक ने गेंद को अपने पास रखा और अपने शानदार कौशल का परिचय देते हुए PBKS के बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए सीधा हिट लगाया. इस रन आउट होने से सभी हैरान रह गए, जिसमें अय्यर भी शामिल थे. अय्यर को उम्मीद नहीं थी कि शशांक इतने महत्वपूर्ण खेल के दौरान ऐसी मूर्खतापूर्ण गलती करेंगे.

कप्तानी पारी खेल अय्यर ने दिलाई जीत

शशांक के आउट होने के बावजूद अय्यर ने कप्तान की तरह शानदार पारी खेली और एक ओवर शेष रहते पीबीकेएस को जीत दिला दी. मैच के बाद अय्यर ने शशांक से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और यहां तक ​​कि उन्हें कुछ अप्रिय शब्द भी कहे और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हाल ही में शशांक ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार में इस स्थिति के बारे में बताया और कहा कि अय्यर को उस गलती के लिए उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए था. साथ ही शशांक ने अपने पिता को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया.

शशांक ने मानी अपनी गलती

शशांक ने कहा, ‘मैं इसका हकदार हूं, अय्यर को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था, मेरे पिता ने फाइनल तक मुझसे बात नहीं की. मैं लापरवाह था, मैं बगीचे में भी नहीं, बल्कि समुद्र तट पर टहल रहा था. यह एक महत्वपूर्ण समय था, श्रेयस ने स्पष्ट किया कि मुझे तुमसे यह उम्मीद नहीं थी, लेकिन बाद में वह मुझे रात के खाने के लिए बाहर ले गया.’ अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में पीबीकेएस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक बनकर उभरी. हालांकि, वे फाइनल में सिर्फ छह रन से हार गए, जहां वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता.

ये भी पढ़ें…

Priya Saroj Education: क्रिकेटर रिंकू सिंह को मिली सांसद दुल्हनिया, जानें कितनी पढ़ी लिखीं हैं प्रिया सरोज

शाहिद आफरीदी की हुई मौत? वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel