IPL 2025 MI vs DC: मुंबई में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बीसीसीआई को मेल लिखा है. उन्होंने आईपीएल से अनुरोध किया है कि बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होने वाला उनका अहम मुकाबला किसी अन्य शहर में स्थानांतरित किया जाए. यह मैच दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बेहद अहम है. अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है, तो दिल्ली प्लेऑफ से बाहर हो सकती है.
जिंदल ने मंगलवार को IPL अधिकारियों को एक ईमेल भेजते हुए कहा कि यह मुकाबला एक “वर्चुअल क्वार्टरफाइनल” जैसा है और बारिश से इसकी अहमियत प्रभावित हो सकती है. उन्होंने यह भी तर्क दिया कि जब IPL ने 23 मई को होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच को खराब मौसम के कारण बेंगलुरु से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया, तो उसी तर्क को इस मैच पर भी लागू करना चाहिए. हालांकि बीसीसीआई ने बारिश से प्रभावित होने वाले मैचों के लिए 1 घंटे का समय बढ़ाकर उसे 2 घंटे कर दिया है.
बारिश की संभावना पर जिंदल ने लिखा लेटर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के लिए मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में जब दोनों टीमें अभ्यास कर रही थीं, तब भी बारिश के कारण दिल्ली को प्रैक्टिस सेशन रोकना पड़ा था. बुधवार को मुंबई और दिल्ली बीच होने वाले मैच पर बारिश होने की संभावना है. जिंदल ने मेल में लिखा, “मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है और इस बात की पूरी संभावना है कि यह मुकाबला धुल जाएगा. जैसे आरसीबी बनाम एसआरएच का मैच बेंगलुरु से शिफ्ट किया गया, वैसे ही कल का मैच भी दूसरी जगह कराया जाना चाहिए, क्योंकि हमें पिछले छह दिनों से पता है कि 21 तारीख को मुंबई में भारी बारिश होगी.”
अगर यह मुकाबला होता है और मुंबई यह मैच जीतती है, तो वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं दिल्ली की जीत की स्थिति में दोनों में से कोई भी टीम तुरंत क्वालिफाई नहीं करेगी और दोनों के लिए आखिरी लीग मुकाबले निर्णायक होंगे, जहां वे पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेंगे. यदि बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है और दोनों को एक-एक अंक मिलता है, तो MI के 15 और DC के 14 अंक हो जाएंगे, जिससे स्थिति और उलझ जाएगी.
बाबर-रिजवान को फिर नहीं मिला मौका, बांग्लादेश के खिलाफ पाक टीम का ऐलान, PCB ने इसको सौंपी कमान
सौतेला व्यवहार! 9 मैचों के लिए IPL 2025 में हुआ बदलाव, भड़की KKR ने लिख डाली चिट्ठी
43 की उम्र में एमएस धोनी ने रचा इतिहास, रोहित, विराट और SKY के ग्रुप में हुए शामिल