10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मुंबई में घंटों…’, किसने सुधारी केएल राहुल की बल्लेबाजी स्किल? धमाकेदार पारी के बाद खुद खोला राज

IPL 2025, KL Rahul: आईपीएल में पुराने सितारों की वापसी शुरू हो गई है. केएल राहुल ने बेटी के जन्म के कारण दो मैच मिस किए, लेकिन वापसी करते ही शानदार पारी खेल डाली. दिल्ली के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए, मगर चेन्नई के खिलाफ 77 रन ठोककर जीत दिलाई. पिछला सीजन उनके लिए मुश्किलों भरा था, मगर मेहनत रंग लाई और चैंपियंस ट्रॉफी में भी असर दिखाॉ.

IPL 2025, KL Rahul: आईपीएल के पुराने सितारे अब लौट रहे हैं. केएल राहुल के बाद बुमराह की भी वापसी हो गई है. बुमराह की वापसी का खेल तो अभी दिखना बाकी है, लेकिन राहुल ने वापसी करते ही धमाका कर दिया. अपनी बेटी के जन्म के चलते वे दो मैचों से बाहर रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज का बल्ला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ थोड़ा कम बोला वहां उन्होंने 5 गेंदों पर 15 रन बनाए, लेकिन चेन्नई के गढ़ में उन्होंने आतिशी पारी खेली. शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 51 गेंदों पर 77 रनों की मैच-विजेता पारी खेली. लेकिन उनका पिछला सीजन आसान नहीं था. इस पर उन्होंने साल मेहनत की, जिसका नतीजा चैंपियंस ट्रॉफी में भी दिखा.  

राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मेंटर केविन पीटरसन से बात करते हुए कहा, “मैंने पिछले एक साल में अपने व्हाइट-बॉल खेल पर कड़ी मेहनत की है. इसमें अभिषेक नायर का बड़ा योगदान है. जब से वह भारतीय टीम से जुड़े हैं, हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “हमने मुंबई में घंटों साथ में बैठकर बात की और प्रैक्टिस की. वहीं से मुझे व्हाइट-बॉल क्रिकेट में फिर से मजा आने लगा.” KL Rahul reveals Abhishek Nayar helped him improve batting.

राहुल की आक्रामक सोच उनके खेल में आए स्पष्ट बदलाव को दर्शाती है. IPL 2019 के बाद से उन्होंने किसी भी सीजन में 138.8 का स्ट्राइक रेट पार नहीं किया था. 2020 (129.34) और 2023 (113.22) में उनका इरादा विशेष रूप से कमजोर पड़ा, हालांकि उन्होंने हर पूर्ण सीजन में 520 से 670 रन तक बनाए थे, सिवाय 2023 के जब वह केवल 9 मैच खेल पाए थे. अब DC में कप्तानी की जिम्मेदारी न होने के कारण और नई टीम के साथ खेलने से राहुल के खेल में आजादी नजर आ रही है.

राहुल का आत्मविश्वास हाल ही में समाप्त हुए चैम्पियंस ट्रॉफी में भी नजर आया, जहां भारत ने खिताब जीता. राहुल ने विकेटकीपर और फिनिशर की दोहरी भूमिका निभाते हुए 4 पारियों में 140 रन बनाए, जिनमें से 3 में वे नाबाद रहे. उनका स्ट्राइक रेट 97.90 रहा, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए.

जो टीम ज्यादा बाउंड्री-छक्के मारेगी, वही जीतेगी

राहुल ने आगे कहा, “कहीं न कहीं मैं बाउंड्री और छक्के मारने का मजा खो बैठा था. मैं गेम को बहुत गहराई तक ले जाना चाहता था और वही सोच मेरे दिमाग में बैठ गई थी. लेकिन अब मैंने महसूस किया है कि मुझे फिर से वही मजा लेना है. क्रिकेट बदल चुका है, खासकर T20 क्रिकेट अब सिर्फ बाउंड्री और छक्कों का खेल है. जो टीम ज्यादा बाउंड्री-छक्के मारेगी, वही जीतेगी.” उन्होंने अंत में कहा, “अब मैं बस खेल का आनंद ले रहा हूं, ज्यादा सोच नहीं रहा. सिर्फ गेंद देख रहा हूं और आक्रामक होकर बॉलर और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना है और बाउंड्री मारने का मजा लेना है.”

इस IPL सीजन में राहुल अब तक 8 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. अगर उनका यह फॉर्म जारी रहा, तो वे अपने 2024 के आंकड़ों (45 चौके और 19 छक्के) को आराम से पार कर सकते हैं. 2024 का सीजन विवादों में भी रहा, जब LSG के मालिक संजीव गोयनका के साथ ऑन-फील्ड बहस ने सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. गोयनका ने बाद में कहा कि वे ऐसी मानसिकता वाले खिलाड़ी चाहते हैं जो मैच जीतने का जुनून रखते हों और उन्होंने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास ही रच दिया. 

ANI के इनपुट के साथ.

IPL 2025 में शुरू होगा ‘शिकार’, लौट आया मुंबई इंडियंस का ‘शेर’, टेंशन में RCB कैंप!

पैर लगाया और फूट पड़ा फव्वारा, जान लगाकर भागे अंपायर और खिलाड़ी, देखें Video

‘CSK को सख्त होकर धोनी को बाहर करना चाहिए’: पूर्व क्रिकेटर, सलाह देते हुए आगे कहा, उन्हें 2023 में…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel