IPL 2025 DC vs RR Pitch and Weather Report: आईपीएल 2025 में सीजन का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस सीजन धमाकेदार शुरुआत करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी. लगातार चार मुकाबले जीतने के बाद अक्षर पटेल की अगुआई वाली टीम 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 119/1 से 193 ऑलआउट हो गई. करुण नायर की 89 रनों की तेज पारी के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा और अब वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स भी हार के बाद लौट रही है. आरसीबी के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर उसे हार का सामना करना पड़ा था. इस अहम मुकाबले की शुरुआत शाम को 7 बजे होगी, इससे पहले आइये जानते हैं कि पिच का व्यवहार कैसा रहेगा और दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.
अब दिल्ली की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी, जो इस समय 6 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीतकर आठवें स्थान पर है. दिल्ली की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युवा विप्रज निगम एक बार फिर से टीम की रणनीति में अहम भूमिका निभाएंगे. दोनों ने लगातार विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया है. हालांकि कप्तान अक्षर पटेल की व्यक्तिगत फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. छह मैचों में वह न तो कोई विकेट ले पाए हैं और न ही बल्ले से कोई खास योगदान दे पाए हैं. करुण नायर की वापसी मिडल ऑर्डर को मजबूती देती है, खासकर जब फाफ डु प्लेसिस अभी भी चोटिल हैं. केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ी मिडल ऑर्डर में मौजूद हैं. वहीं राजस्थान पूरे सीजन राजस्थान की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी रही है, हालांकि यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने कभी-कभार अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आई है. जोफ्रा आर्चर लय में लौटे जरूर हैं, लेकिन बाकी गेंदबाजों में धार की कमी दिखी है.
DC vs RR Head to Head Record: हेड-टू-हेड आंकड़े
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक दोनों टीमों के 29 मुकाबलों में से 15 में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मैच जीते हैं. दोनों टीमों की यह टक्कर हमेशा ही रोमांचक रही है और इस बार भी मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है.
DC vs RR Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक कुल 91 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से 44 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की, जबकि 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही. एक मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ. टॉस जीतकर मैच जीतने की संख्या 45 है, जबकि टॉस हारने के बावजूद 45 बार टीमें मैच जीतने में सफल रहीं. इस मैदान पर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266/7 रन बनाकर बनाया था, वहीं सबसे कम स्कोर 66/10 दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था.
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 83 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 36 में जीत हासिल की है जबकि 45 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच टाई और एक बिना नतीजे रहा है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर 12 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 5 जीते और 7 हारे हैं. दिल्ली कैपिटल्स का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 256 रन है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने यहां सबसे ज्यादा 220 रन बनाए हैं.
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच स्ट्रॉ-कलर्ड घास और दरारों के कारण थोड़ी अलग नजर आ रही है, लेकिन फिर भी रन बनाने के लिए अनुकूल मानी जाती है. मैदान के स्क्वायर बॉउंड्री 60 मीटर और 66 मीटर हैं, जबकि स्ट्रेट बॉउंड्री 72 मीटर की है. इस मैदान पर ऐतिहासिक तौर पर देखा जाए तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है.हालांकि आउटफील्ड तेज है, मैदान का आकार छोटा है और सपाट ट्रैक इसे उच्च स्कोरिंग ग्राउंड बनाता है. इसमें भारी ओस को भी जोड़ दें जो दिल्ली के सीजन के पहले घरेलू खेल में दिखाई दी, और यहाँ लक्ष्य का पीछा करना अधिक बेहतर और तार्किक विकल्प हो सकता है.
DC vs RR Weather Report: दिल्ली के मौसम का हाल
मैच के दौरान मौसम गर्म रहेगा, तापमान 35°C के आसपास बना रहेगा. रात में आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मुकाबला बिना किसी रुकावट के पूरा होने की उम्मीद है.
DC vs RR: दोनो टीमों का स्क्वॉड
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, समीर रिज़वी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आशुतोष शर्मा, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, मधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार, विप्रज निगम, अजय मंडल, दर्शन नालकंडे, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना माफ़ाका, वानिंदु हसरंगा, युधवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी.
‘क्या फालतू बैटिंग…’ बुरे प्रदर्शन के बाद निराश रहाणे, श्रेयस के सामने कर दिया इजहार
पाकिस्तान क्रिकेट में छिड़ी विरासत की लड़ाई; शोएब अख्तर का तीखा रिएक्शन, जानें मामले की क्या है वजह?
कांप रही थीं प्रीति जिंटा! फिर जीत के बाद खूब उछलीं, चहल को भी लगाया गले; डिंपल गर्ल का सेलीब्रेशन