25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कांप रही थीं प्रीति जिंटा! फिर जीत के बाद खूब उछलीं, चहल को भी लगाया गले; डिंपल गर्ल का सेलीब्रेशन

IPL 2025 PBKS vs KKR Preity Zinta Reaction after match: प्रीति जिंटा KKR के खिलाफ पंजाब की ऐतिहासिक जीत पर बेहद उत्साहित नजर आईं. चहल की घातक गेंदबाजी (4/28) ने मैच का रुख पलट दिया और KKR 95 पर ढेर हो गई. जीत के बाद प्रीति स्टैंड्स में तालियां बजाती दिखीं और फिर मैदान पर जाकर चहल को गले लगाया. यह भावुक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने उनकी टीम भावना की खूब तारीफ की.

IPL 2025 PBKS vs KKR Preity Zinta Reaction after match: पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालकिन प्रीति जिंटा मंगलवार, 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बेहद खुश नजर आईं. मैच के बाद उन्होंने युजवेंद्र चहल को गले लगाकर जीत की बधाई दी. यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले गए मैच में पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर सफलतापूर्वक बचाव किया. इस रोमांचक मुकाबले में चहल ने चार विकेट झटकते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए KKR की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. केकेआर की टीम एक समय पर 78 गेंदों में सिर्फ 52 रन की जरूरत के साथ 8 विकेट हाथ में लिए खड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद वह केवल 95 रन पर ढेर हो गई.

मैच के बाद टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा स्टैंड्स में ही उछल-उछल कर तालियां बजाती दिखीं. टीम के प्रदर्शन पर उनकी खुशी साफ दिख रही थी. इसके बाद वे खुद मैदान पर आईं और चहल को गले लगाकर बधाई दी. यह भावुक क्षण कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने प्रीति और टीम के खिलाड़ियों के बीच इस आत्मीय संबंध की खूब सराहना की. उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. 

इसी मैच के बाद सेलीब्रेशन और टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करते समय प्रीति जिंटा रिकी पोंटिंग से मिलीं और उन्होंने ऐसा इशारा किया जैसे वे बता रहीं हों कि उनके हाथ कांप रहे थे. पोंटिंग ने भी उनके हाथ थामकर उन्हें बधाई दी. इसके बाद प्रीति टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करने लगीं. देखें वीडियो-

गौरतलब है कि इस सीजन के पहले पांच मैचों में चहल ने सिर्फ दो विकेट लिए थे और पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उन्हें सिर्फ एक ओवर ही मिला था. लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में चहल ने वापसी करते हुए चार विकेट झटकते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद चहल ने जीत को टीम प्रयास बताया और अपनी आक्रामक गेंदबाजी सोच के बारे में भी बताया.

चहल ने कहा, “यह टीम प्रयास है. हम पॉजिटिव रहना चाहते थे और सोचा था कि अगर पावरप्ले में 2-3 विकेट मिल गए तो हमारे लिए अच्छा रहेगा. जब मैंने पहली गेंद फेंकी तो वह टर्न हुई. श्रेयस (अय्यर) ने मुझसे पूछा कि क्या स्लिप चाहिए? हमने तय किया कि हमें आक्रामक खेलना है क्योंकि हमारे पास रन कम थे और जीतने का एक ही रास्ता था- विकेट लेना.”

PBKS vs KKR मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें तो पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के आगे उनकी पूरी टीम मात्र 111 रन पर ढेर हो गई. हालांकि पंजाब को उसके गेंदबाजों ने वापसी करवाई. पंजाब के सभी गेंदबाजों को विकेट मिला. मार्को यानसेन ने 3 तो चहल ने अजिंक्य रहाणे (17), अंकृष रघुवंशी (37), रिंकू सिंह (2), और रामनदीप सिंह (0) के विकेट चटकाए और KKR की पारी को पूरी तरह से उखाड़ दिया. अब पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला 18 अप्रैल, शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होगा. 

चहल के कहर से केकेआर ध्वस्त, फिर आया आरजे महवश का ‘प्यार’, इंस्टा पोस्ट कर दिया ये तमगा

‘अब ऐसे मुकाबले की जरूरत नहीं’, PBKS की जीत के बाद पोटिंग का बड़ा बयान, अपने कैरियर से जोड़ दी बात

PBKS vs KKR मैच का टर्निंग प्वाइंट? कम स्कोर कैसे बचाया? श्रेयस अय्यर ने बताया, पिच की तासीर भी की बयां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel