33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘अब ऐसे मुकाबले की जरूरत नहीं’, PBKS की जीत के बाद पोटिंग का बड़ा बयान, अपने कैरियर से जोड़ दी बात

IPL 2025 PBKS vs KKR, Ricky Ponting Statement: पंजाब किंग्स ने आईपीएल के सबसे रोमांचक मैचों में से एक में केकेआर को 16 रन से हराकर इतिहास रच दिया. टीम ने 112 रन के न्यूनतम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और केकेआर को 95 रन पर समेट दिया. चहल और यानसेन की घातक गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया। इस जीत के बाद किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने जीत को अविश्वसनीय बताया और कहा कि अब ऐसे मुकाबले की जरूरत नहीं.

IPL 2025 PBKS vs KKR, Ricky Ponting Statement: आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मात देकर एक असंभव जीत दर्ज की. मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन बनाए थे, लेकिन युजवेंद्र चहल और मार्को यानसेन की दमदार गेंदबाज़ी के दम पर केकेआर को 15.1 ओवर में 95 रन पर समेट दिया गया. सबसे कम स्कोर (112 रन) को सफलतापूर्वक बचाने के बाद पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम की जुझारू भावना और हौसले की जमकर तारीफ की. मैच के बाद पोंटिंग ने कहा, “मेरा दिल अभी भी धड़क रहा है. मैं अब 50 साल का हूं और मुझे अब ऐसे और मुकाबलों की जरूरत नहीं है.”

पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों से हाफ टाइम पर ही कह दिया था कि इस तरह के छोटे लक्ष्य का पीछा करना अक्सर सबसे मुश्किल होता है. उन्होंने पिच की भूमिका पर भी बात की और कहा कि “पिच आसान नहीं थी, पूरे मैच में रन बनाना मुश्किल रहा.” पोंटिंग ने चहल की गेंदबाजी की विशेष रूप से तारीफ करते हुए कहा, “क्या शानदार स्पेल था चहल का! उसने कंधे की चोट के बावजूद खेला. मैच से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना पड़ा और मैंने वार्म-अप के दौरान उससे सीधे पूछा, ‘क्या तुम ठीक हो?’ उसने कहा, ‘कोच, मैं 100 प्रतिशत तैयार हूं, मुझे मैदान पर उतरने दो.’ और फिर उसने जो किया, वह अद्भुत था.”

टीम ने जिस तरह वापसी की, उस पर गर्व है

कोच ने माना कि बल्लेबाजी प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने कहा, “भले ही हम ये मैच हार जाते, लेकिन जिस तरह हमारी टीम ने गेंद के साथ वापसी की, उस पर गर्व है. हमारी बल्लेबाजी खराब थी, शॉट सेलेक्शन और निष्पादन भी सही नहीं था. लेकिन जैसे ही हमने गेंद से शुरुआत की, टीम में जोश और आत्मविश्वास साफ दिखा.” पोंटिंग ने यह भी कहा कि यह जीत पंजाब के लिए सीजन बदलने वाली साबित हो सकती है. उन्होंने कहा, “अगर हम यह करीबी मैच हार भी जाते, तब भी मैं खिलाड़ियों से यही कहता कि यह एक सीजन-डिफाइनिंग मोमेंट था. अब जबकि हमने यह जीत हासिल की है, तो यह और भी खास बन गई है.”

यह जीत शायद मेरे करियर की सबसे बेहतरीन जीतों में से एक

उन्होंने टीम की रणनीतिक सोच और गेंदबाजी में बदलाव पर भी बात की और कहा, “हमने गेंद से कुछ बदलाव किए, जैसे मार्को को पहला ओवर देना और बार्टलेट को दूसरा, जबकि पहले यह भूमिका अर्शदीप की होती. लेकिन मैचअप को देखते हुए ये फैसला लिया और इसका फायदा मिला.” अंत में पोंटिंग ने कहा, “ऐसी जीतें हमेशा सबसे खास होती हैं. मैंने आईपीएल में कई मुकाबले कोच किए हैं, लेकिन यह जीत शायद मेरे करियर की सबसे बेहतरीन जीतों में से एक है.”

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में भले ही एसआरएच के खिलाफ पंजाब को हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन इस मैच में जीत के बाद उन्होंने जलवा ही बिखेर दिया. अय्यर के नाम पर आईपीएल में दो बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. उन्होंने पिछले सीजन में केकेआर के लिए सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था, जब 262 रन बनाकर मैच जीता था और सबसे कम स्कोर को डिफेंड कर उन्होंने तहलका मचा दिया है. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स छठे स्थान पर खिसक गया है.

PBKS vs KKR मैच का टर्निंग प्वाइंट? कम स्कोर कैसे बचाया? श्रेयस अय्यर ने बताया, पिच की तासीर भी की बयां

युजवेंद्र चहल ने रचा नया IPL इतिहास, सुनील नरेन की बराबरी कर हासिल किया ये बड़ा मुकाम

अजिंक्य रहाणे ने रिव्यू क्यों नहीं लिया? कम स्कोर के बावजूद मिली हार में कहां हुई चूक? KKR कप्तान ने खुद बताया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel