29.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चहल के कहर से केकेआर ध्वस्त, फिर आया आरजे महवश का ‘प्यार’, इंस्टा पोस्ट कर दिया ये तमगा

IPL 2025 RJ Mahvash Post for Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 के रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने 111 रन का बचाव करते हुए केकेआर को 16 रन से हराया. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया. कोलकाता ने 62/2 से 95 ऑलआउट तक का पतन देखा, चहल की स्पिन के आगे बल्लेबाजी बिखर गई. मैच के बाद आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर चहल की तारीफ करते हुए उनकी परफॉर्मेंस को सराहा.

IPL 2025 RJ Mahvash Post for Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 के सांसे रोक देने वाले मुकाबलों में से एक में पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रन से हरा दिया. केवल 111 रन का बचाव करते हुए किंग्स ने कोलकाता को 95 रन पर ही ढेर कर दिया. इस मैच में पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसकी बदौलत मुल्लांपुर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में एक समय पर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाकर सहज दिख रही कोलकाता अगले 33 रन पर 8 विकेट गंवाकर मैच हार गई. चहल की घातक लेग-स्पिन ने मैच का रुख पलट दिया. इस मैच के बाद चहल की परफॉर्मेंस पर रेडियो जॉकी महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर चहल की तारीफ की.

फरवरी 2025 में डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे चहल और धनश्री अब अलग हो चुके हैं, और अब खबरें हैं कि चहल का नाम पॉपुलर रेडियो जॉकी और एक्ट्रेस महवश से जुड़ रहा है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को अभी तक सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री और एक-दूसरे के लिए पोस्ट्स कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं.

चहल के केकेआर के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन के बाद महवश ने इंस्टाग्राम पर चहल के साथ एक तस्वीर साझा की और उनकी तारीफ करते हुए एक प्यारा मैसेज भी लिखा.आरजे महवश ने चहल की घातक गेंदबाजी पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “क्या टैलेंटेड इंसान है! आईपीएल के टॉप विकेट-टेकर होने की वजह साफ है! असंभव!” महवश अक्सर पंजाब के मैचों में देखी जा रही हैं और टीम के लिए चीयर भी करती दिख जाती हैं.

Image 61
चहल के कहर से केकेआर ध्वस्त, फिर आया आरजे महवश का ‘प्यार’, इंस्टा पोस्ट कर दिया ये तमगा 2

चहल की गेंदबाजी उनके आईपीएल कीमत के अनुरूप ही रही. पंजाब ने उन्हें इस बार 18 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पिनर बनया था और उन्होंने इस मैच में साबित भी कर दिया. कोलकाता की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना चुकी थी. कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर थे, लेकिन 8वें ओवर में चहल ने रहाणे को एलबी बोल्ड कर सारी बाजी पलट दी. इसके बाद 10वें ओवर में चहल ने रघुवंशी का विकेट भी झटक दिया और रसेल और रिंकू सिंह जैसे पावर हिटर भी पंजाब के सामने फेल हो गए. चहल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. 

कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे और इम्पैक्ट प्लेयर अंगकृष रघुवंशी ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े थे, लेकिन चहल ने रहाणे को एलबीडब्ल्यू आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. बॉल ट्रैकर के मुताबिक गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी लेकिन रहाणे ने रिव्यू नहीं लिया. इसके बाद चहल ने अगले ओवर में रघुवंशी (37 रन) को भी पवेलियन भेजा और ग्लेन मैक्सवेल ने वेंकटेश अय्यर को एलबीडब्ल्यू कर दिया. फिर चहल ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर मैच पूरी तरह पंजाब के पक्ष में मोड़ दिया, रिंकू सिंह को स्टंप और रामदीप सिंह को गोल्डन डक पर आउट किया. हालांकि हैट्रिक नहीं पूरी हो सकी क्योंकि हर्षित राणा ने अगली गेंद बचा ली. चहल और पंजाब की यह रात यादगार बन गई, जो अब छह में चार जीत के साथ 10 टीमों की तालिका में टॉप 4 में पहुंच गई है.

‘अब ऐसे मुकाबले की जरूरत नहीं’, PBKS की जीत के बाद पोटिंग का बड़ा बयान, अपने कैरियर से जोड़ दी बात

PBKS vs KKR मैच का टर्निंग प्वाइंट? कम स्कोर कैसे बचाया? श्रेयस अय्यर ने बताया, पिच की तासीर भी की बयां

युजवेंद्र चहल ने रचा नया IPL इतिहास, सुनील नरेन की बराबरी कर हासिल किया ये बड़ा मुकाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel