29.6 C
Ranchi
Advertisement

थर्ड अंपायर पर भड़कीं प्रीति जिंटा, कहा- ये नामंजूर, DC vs PBKS मैच में इस फैसले पर हुईं नाराज

IPL 2025 DC vs PBSK Preity Zinta Angry over 3rd Umpire Decision: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 का अपना आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर जीता और पंजाब की टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया. मैच के बाद पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने थर्ड अंपायर के एक फैसले पर नाराजगी जताते हुए उसे सोशल मीडिया पर गलत ठहराया.

IPL 2025 DC vs PBSK Preity Zinta Angry over 3rd Umpire Decision: आईपीएल का 66वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. यह मैच दिल्ली 6 विकेट से जीत गई. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह लीग का आखिरी मैच था, वहीं दूसरी तरफ पंजाब के लिए स्कोर बोर्ड पर टॉप-2 पहुँचने के लिए यह मैच बहुत अहम था. पंजाब की हार के बाद उनका टॉप-2 में पहुँचने का सपना अब धूमिल-सा हो गया है. हालांकि इसी मैच के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने थर्ड अम्पायर कि कड़ी आलोचना की. सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी गलतियाँ मानी नहीं जा सकती है. 

दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक शर्मनाक हार के बाद बॉलीवुड की प्रिय नायिका प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए मैच के थर्ड अम्पायर की कड़ी आलोचना की. दरअसल मैच के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब शशांक सिंह ने गेंद हवा में उड़ाई तो ऐसा लग रहा था कि उन्होंने छक्का जड़ दिया है. पर थर्ड अम्पायर के अनुसार ऐसा नहीं था. करुण नायर उस वक्त बॉउन्ड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने भी कहा कि गेंद बाउन्ड्री के पार ही गई थी. नायर ने ऐसा संकेत भी किया था. इसके बाद थर्ड अम्पायर को इस मामले की जांच करने कहा गया. हालांकि उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि करुण का पैर बॉउन्ड्री को छू रहा हो. नतीजतन शशांक को उस गेंद में केवल एक ही रन मिला. 

एक फैन की ट्वीट पर प्रीति ने कॉमेंट करते हुए भी उन्होंने यही कहा कि करुण के अनुसार भी वह छक्का ही था. इसके बाद प्रीति ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए उन्होंने कहा, “इतने हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में, जब थर्ड अम्पायर के पास कई तरह की तकनीकें मौजूद है, ऐसी गलतियाँ नामंजूर है और होनी भी नहीं चाहिए. मैंने खेल के बाद करुण से बात की और उन्होंने पुष्टि की कि वह गेंद जरूर एक छक्का थी. मैं बस इतना ही बोलना चाहती हूँ.”

ऐसा रहा मैच का हाल 

वहीं इस मैच की बात करें, तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 53, तो स्टोइनिस ने 44 रन की पारी खेली. इसके जवाब में दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन का टारगेट चेज किया. समीर रिजवी ने ने 25 गेंदों में 58 रन बनाए और करुण नायर ने 44 रन बनाकर टीम को जिताने में सहयोग किया.

क्या टॉप-2 खेल पाएगी पंजाब?

दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट की हार ने पंजाब किंग्स के टॉप-2 में पहुँचने के सपने पर धक्का लगा है. अब पंजाब को किसी भी हाल में मुंबई के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीतना पड़ेगा वरना वह टॉप-2 में नहीं आ पाएंगे. हालांकि जीतने पर भी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि वह टॉप-2 में पहुंचेंगे. वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बड़ी मार्जिन से जीत जाते हैं और गुजरात चेन्नई को हर देती है तो RCB और GT पहले क्वालफाइअर में अपना नाम सुनिश्चित कर लेंगे.

रिपोर्ट- ऋषिका पोद्दार.

पूरे IPL 2025 में गेंद फेंकी मात्र 18 और कमाई 10 करोड़ के पार, DC ने गजब की मेहरबानी

शुभमन गिल का करियर बनाने में किसका हाथ? योगराज सिंह ने बताया; इन दो लोगों को दिया क्रेडिट 

अयोध्या पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का, टेस्ट रिटायरमेंट के बाद आशीर्वाद लेने पहुंचे हनुमानगढ़ी, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel