24.1 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025: 74 मैच में लगे 74 दिन, आखिरी दिन बंटे 47.65 करोड़ रुपये, देखें किसको कितना मिला?

IPL 2025 Every Winner Prize Money: आईपीएल 2025 के के 74 मैचों का आयोजन 74 दिनों में हुआ। 22 मार्च से शुरू हुई लीग का 3 जून को आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मुकाबले से अंत हुआ. आखिरी दिन खिलाड़ियों को कुल 47 करोड़ 65 लाख रुपये की इनामी राशि बांटी गई, देखें किस-किस को कितनी पुरस्कार राशि मिली.

IPL 2025 Every Winner Prize Money: 47 करोड़ 65 लाख रुपये. यह वह रकम है, जो आईपीएल 2025 के आखिरी दिन खिलाड़ियों को बांटी गई. इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने 18वें सीजन में 74 मैच खेलने में कुल 74 दिन लगा दिए. 22 मार्च से शुरू हुई लीग में खूब धूम धड़ाका हुआ, लेकिन 7 मई को आया ठहराव 10 दिन तक खिंच गया. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रुकी लीग 17 मई को शुरू हुई, तो एक बार फिर से फैंस के दिल खिल उठे. क्वालिफायर की रेस में गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु ने बाजी मारी. अंत में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार, 3 जून को खिताबी भिड़ंत हुई.  

फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी. आरसीबी ने 6 रन से मैच जीतकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती. 18 सालों तक इंतजार करने के बाद विराट कोहली भी भावुक होकर रो बैठे. इस जीत के बाद आईपीएल में पैसों की बारिश हुई. जिसमें अंतिम दिन 47 करोड़ 65 लाख की रकम बांटी गई. 

टॉप-4 टीमों को कितना पैसा मिला?

नयी आईपीएल चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को ट्रॉफी के साथ ईनाम के तौर पर 20 करोड़ रूपये मिले जबकि उपविजेता पंजाब किंग्स की झोली में 12 करोड़ 50 लाख रूपये आये. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता. तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को सात करोड़ रूपये और चौथे स्थान पर रही गुजरात टाइटंस को साढे छह करोड़ रूपये मिले.

दिल्ली का मैदान रहा सबसे बेस्ट

आईपीएल के पहले सत्र 2008 में विजेता टीम को चार करोड़ 80 लाख और उपविजेता को दो करोड़ 40 लाख रुपये मिले थे. दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ को अरुण जेटली स्टेडियम के लिये सर्वश्रेष्ठ पिच और मैदान का पुरस्कार मिला. ईनाम के तौर पर उसे 50 लाख रुपये दिये गए. इस स्टेडियम में इस सत्र में सात मैच हुए. डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा,‘‘यह पुरस्कार हमारे क्यूरेटरों, स्टाफ और प्रबंधन के अथक परिश्रम की वजह से मिला है. हम आगे भी क्रिकेट के बुनियादी ढांचे का उच्चतम स्तर बनाये रखने के लिये काम करते रहेंगे.’’

IPL 2025 के आखिरी दिन मिले पुरस्कार की सूची

विजेता आरसीबी : 20 करोड़ रुपये

उपविजेता पंजाब किंग्स : 12 करोड़ 50 लाख रुपये

तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस : सात करोड़ रुपये

चौथा स्थान गुजरात टाइटंस : साढ़े छह करोड़

आरेंज कैप विजेता(साइ सुदर्शन) : 10 लाख रुपये

परपल कैप विजेता (प्रसिद्ध कृष्णा) : 10 लाख रुपये

उदीयमान खिलाड़ी (साइ सुदर्शन) : 10 लाख रुपये

सबसे बेशकीमती खिलाड़ी (सूर्यकुमार यादव) : 15 लाख रुपये

सुपर स्ट्राइकर (वैभव सूर्यवंशी): 10 लाख रुपये और एक टाटा कर्व कार

फैंटेसी किंग (साइ सुदर्शन) : 10 लाख रुपये

सर्वश्रेष्ठ कैच (कामिंडु मेंडिस): 10 लाख रुपये

सर्वाधिक डॉट गेंद (मोहम्मद सिराज) : 10 लाख रुपये

सुपर सिक्सेस (निकोलस पूरन) : 10 लाख रुपये

सबसे ज्यादा चौके (साइ सुदर्शन) : 10 लाख रुपये

फेयरप्ले पुरस्कार (चेन्नई सुपर किंग्स) : 10 लाख रुपये

पिच और मैदान (डीडीसीए) : 50 लाख रूपये

RCB vs PBKS Final मैच में पुरस्कार विजेता

प्लेयर आफ द मैच : क्रुणाल पंड्या , पांच लाख रुपये

सुपर स्ट्राइकर : जितेश शर्मा, एक लाख रुपये

सर्वाधिक डॉट गेंद : क्रुणाल पांड्या , एक लाख रुपये

सर्वाधिक चौके : प्रियांश आर्य, एक लाख रुपये

फैंटेसी किंग : शशांक सिंह, एक लाख रुपये

सर्वाधिक छक्के : शशांक सिंह, एक लाख रुपये.

विराट के आगे श्रेयस अय्यर को नहीं भूलना! धोनी-रोहित के बाद कैप्टन के सारे गुण तो दिखा दिए, अब और क्या?

विराट से मिलने भागी-भागी आईं अनुष्का शर्मा, IPL 2025 जीतने के बाद विरुष्का का सेलीब्रेशन, देखें वीडियो

‘ये जीत पांच दर्जे नीचे’, IPL 2025 जीत से ज्यादा विराट को इससे है सबसे ज्यादा प्यार, खुद बताया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel