21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: PBKS vs SRH मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला चंडीगढ़  के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान पर आएंगे. दोनों टीमों के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो, पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम को दो मुकाबलों में जीत और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.  दो जीत और दो हार के साथ पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन हैदराबाद ने भी अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें से इन्हें भी दो मुकाबलों में जीत और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद पॉइंट्स टेबल पर पंजाब से ऊपर यानी छठे स्थान पर काबिज है. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और पंजाब किंग्स ने सात मुकाबलों को अपने नाम किया है. एसआरएच के खिलाफ पंजाब का अब तक का उच्चतम स्कोर 211 है, और पीबीकेएस के खिलाफ हैदराबाद का उच्चतम स्कोर 212 है. सनराइजर्स ने दोनों के बीच पिछले 5 मैचों में से 3 जीते हैं.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

AccuWeather के अनुसार, मैच के दौरान मोहाली का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच शुरू होने पर मोहाली में तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा. मैच के अंत तक यह 24 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. आर्द्रता 21 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को आज एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.

ALSO READ: IPL 2024: MS Dhoni की एंट्री पर पागल हुए दर्शक, शोर सुन आंद्रे रसेल की हालत खराब

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

मोहाली की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच की मदद मुख्य तौर पर तेज गेंदबाजों का साथ देती है. मोहाली की पिच भारत की सबसे तेज पिच है और इसमें उछाल से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनना अधिक पसंद करती है. यदि टॉस जीतने वाली टीम मैदान पर पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनती है तो उन्हें शुरुआती नमी का फायदा मिल सकता है. 2018 के बाद से आमतौर पर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतती है.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडियन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल/नीतीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा

ALSO READ: IPL 2024: जडेजा ने किया चेपॉक के दर्शकों के साथ प्रैंक, देखें वीडियो

पंजाब किंग्स टीम

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विधाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, उपेन्द्र यादव, अनमोलप्रीत सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह

ALSO READ: IPL 2024: ‘मुझे किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है’, जानें जीत बाद गायकवाड़ ने ऐसा क्यों कहा

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें