15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2024: MI vs SRH मैच से पहले जानें, मुंबई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, मुंबई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024 का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. वहीं बात करें दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को छह मुकाबलों मेण जीत और चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. छह जीत और चार हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें मुंबई इंडियंस टीम की तो, मुंबई इंडियंस टीम का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है. टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को तीन मुकाबलों में जीत और आठ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. तीन जीत और आठ हार के साथ मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी यानी की 10वें स्थान पर काबिज है. आज होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, मुंबई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान मुंबई का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है.  24 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मध्यम हवाएं चलने के साथ तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. बहरहाल, 61% आर्द्रता के स्तर के साथ, यह और भी अधिक गर्म महसूस हो सकता है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि आज सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच संतुलन बनाती है, शुरुआत में इसकी सतह से तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच अक्सर व्यवस्थित हो जाती है, जिससे स्पिनरों के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन जाती हैं. जो बल्लेबाज टाइमिंग में उत्कृष्ट हैं, वे आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल इस ट्रैक पर सफल हो सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम विपक्षी टीम के रनों को सीमित करने के लिए शुरुआती परिस्थितियों का फायदा उठाने के उद्देश्य से पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है.

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमराह, नुवान तुषारा

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा , डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, कुमार कार्तिकेय, ल्यूक वुड, श्रेयस गोपाल, हार्विक देसाई, अर्जुन तेंदुलकर, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद टीम

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मयंक मार्कंडेय , एडेन मार्कराम, सनवीर सिंह, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel