10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2024: रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या कप्तानी विवाद पर आया हरभजन सिंह का बड़ा बयान, जानें

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बना दिया है. इस बात से रोहित के फैंस में काफी नाराजगी है. इस मामले पर विवाद छिड़ा हुआ है. इस विवाद में अब मुंबई के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह भी कूद गए हैं.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आगामी सीजन शुक्रवार 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इस बार आईपीएल से पहले एक बड़ा धमाका उस समय हुआ, जब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान नियुक्त कर दिया. इस घटना ने एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया. रोहित के फैंस इस बदलाव से काफी नाराज हैं. टीम के कुछ खिलाड़ी अब भी रोहित को ही अपना कप्तान मानते हैं. इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है. उनका मानना है कि आईपीएल के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए टीम एकता काफी महत्वपूर्ण होगा. हरभजन ने कहा कि कप्तान बदलने के फैसले को इस साल टाला जा सकता था. रोहित और हार्दिक के बीच दरार उसे समय अफवाह साबित हुई, जब प्रशिक्षण सत्र के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया.

IPL 2024: टीम को एकजुट करना बड़ी चुनौती

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि हमें उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस एक इकाई के रूप में खेलेगा. अगर वे ऐसा कर पाते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होगा. हार्दिक पांड्या और प्रबंधन के लिए टीम को एकजुट करना बड़ी चुनौती है. जितना मैं रोहित शर्मा को जानता हूं, वह जमीन से जुड़ा आदमी है. वह प्रबंधन के इस फैसले के बारे में कभी भी सार्वजनिक रूप से कुछ भी नहीं कहेगा. रोहित ने इस टीम को पांच ट्रॉफी दिलाई है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप लगभग जीत ही चुका था.

IPL 2024: हार्दिक को करना होगा यह काम

हरभजन ने आगे कहा कि जहां तक क्षमता की बात है, हार्दिक पांड्या में क्षमता की कोई कमी नहीं है. लेकिन टीम को एकजुट करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी. रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर हो रही चर्चाओं पर हरभजन ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मुंबई के पूर्व कप्तान का आईपीएल का यह सवश्रेष्ठ सीजन हो सकता है. रोहित का कप्तानी पर अब तक कोई बयान नहीं आया है. वह एक शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं. वह इन चीजों से आगे निकल जाएंगे और बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.

IPL 2024: मुंबई का पहला मुकाबला 24 मार्च को

मुंबई इंडियंस को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस से होगा, जिसकी कप्तानी हार्दिक के जाने के बाद शुभमन गिल के हाथों में है. मुंबई को उम्मीद होगी कि एक सलामी बल्लेबाजी के तौर पर रोहित शर्मा हर मुकाबले में टीम को एक तेज और शानदार शुरुआत देंगे. 22 मार्च को टूर्नामेंट की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले के साथ होगी. यह देखना भी मजेदार होगा कि एमएस धोनी इस सीजन में क्या कमाल दिखाते हैं.

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की पूरी टीम

रोहित शर्मा, टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन (विकेटकीपर), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel