13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: इतिहास में पहली बार, विराट कोहली ने शतक जड़ते ही बना डाला बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

IPL 2024, RR vs RCB: विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़कर आईपीएल में इतिहास रच दिया है. उनके नाम अब इस टूर्नामेंट में 8 शतक हो गए हैं. विराट ने अपने सारे शतक इसी फ्रेंचाइजी के लिए जड़े हैं. यह एक अलग संयोग है कि आरसीबी एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.

IPL 2024, RR vs RCB: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से वन मैन आर्मी की तरह विराट कोहली ने नाबाद 113 रन जड़कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इस सीजन में ऐसा लग रहा है, जैसे आरसीबी के लिए रन बनाने का ठेका विराट कोहली को ही दे दिया गया है. उनके अलावा केवल कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 44 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे दिग्गज अब तक अपने बल्ले की चमक नहीं बिखेर पाए. शनिवार को भी कोहली का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने इस सीजन का पहला शतक जड़ दिया. शतक जड़ते ही कोहली ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

IPL 2024: विराट कोहली का आईपीएल में आठवां शतक

विराट कोहली ने आरसीबी के लिए अपना आठवां आईपीएल शतक जड़ा. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने आज जयपुर में नाबाद 113 रन बनाए. आईपीएल में उनके नाम अब 7500 से ज्यादा रन हो चुके हैं. अब उनके नाम आईपीएल में 7579 रन हो गए हैं. उन्होंने चैंपियंस लीग टी20 में भी इसी फ्रेंचाइजी के लिए 424 रन बनाए थे. इस तरह एक ही टीम के लिए उन्होंने अब तक 8003 रन बनाए हैं. वह अब टी20 फॉर्मेट में किसी एक टीम के लिए 8000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली एक हेयर कट के लिए देते हैं कितने पैसे, हेयरड्रेसर आलिम हकीम ने किया खुलासा

IPL 2024: विराट और डुप्लेसी के अलावा नहीं चला कोई बैटर

विराट कोहली के तूफानी शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ 183/3 रन बनाए. ‘पिंक सिटी’ जयपुर में विराट कोहली ने अपने बल्ले की अद्भुत चमक बिखेरी. फैंस को कोहली के कुछ करारे शॉट देखने को मिले. उन्होंने 72 गेंद का सामना किया और 12 चौके के साथ-साथ 4 गगनदायी छक्के भी लगाए. वह आईपीएल में 7,500 से अधि रन बनाने वाले टूर्नामेंट के इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

IPL 2024: ओपनिंग करने आ रहे हैं विराट कोहली

सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए विराट कोहली ने आक्रामक रुख के साथ अपनी पारी की शुरुआत की और दूसरे ओवर में नांद्रे बर्गर पर दो चौके लगाए. कप्तान डुप्लेसी ने आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व किया और नियमित अंतराल पर चौके लगाए. खेल के छठे ओवर में दोनों ने 50 रन की साझेदारी की. फाफ ने 9वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट को दो छक्के लगाए. खेल के 11वें ओवर में कोहली ने जोरदार छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों ने 12वें ओवर में 100 रन की साझेदारी भी पूरी की.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें