13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: ‘हां भैया क्या हाल है..’ संजू सैमसन ने फैन से फोन पर बात कर जीता दिल, वीडियो वायरल

RR vs CSK: आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में आज (27 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. वहीं, मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संजू सैमसन एक फैन का फोन कॉल उठाकर बात करते नजर आ रहे हैं.

RR vs CSK, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में आज (27 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी. यह मैच राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ लगातार दो मैचों में हार झेलने के बाद राजस्थान की टीम इस मैच के जरिए जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो दूसरी तरफ चेन्नई की टीम अपनी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) एक फैन से फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं.

संजू सैमसन ने उठाया फैन का फोन कॉल

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम के कप्तान संजू सैमसन अपने फैंस से मिलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान संजू एक फैन के मोबाइल से सेल्फी ले रहे होते हैं तभी अचानक उस पर फोन कॉल आ जाता है. कई फैन उसे कॉल को कट करने को कहते हैं, लेकिन संजू कॉल उठा लेते हैं. तब फोन का मालिक कहता है कि संजू भैया बोल रहे हैं.. बोलो संजू भैया. इस बात पर संजू रिप्लाई करते हैं ‘हां भैया क्या हाल है..’. संजू के इतना कहते ही सभी फैंस जोर-जोर शोर मचाने लगते हैं. वहीं, फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैसेज से ज्यादा कॉल करें, क्या पता संजू कब आपका कॉल उठा लें.’


चेन्नई और राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर

बता दें कि चेन्नई और राजस्थान की टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले सीजन के 17वें मुकाबले में दोनों का सामना हुआ था, तब राजस्थान को चेपॉक पर रोमांचक मैच में 3 रन से जीत मिली थी. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक खेले 7 मैचों में से चार में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं, चेन्नई की टीम ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं. जिनमें 5 में उसे जीत और केवल दो में हार मिली. टीम 10 अंक के साथ इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

Also Read: RR vs CSK Playing 11: चेन्नई का विजयरथ रोकने उतरेगी राजस्थान, यहां जानिए प्लेइंग 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें