19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘यह घबराने का समय नहीं है’, IPL 2025 निलंबन के बाद पंजाब किंग्स की अपील

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से हमले के बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया. खिलाड़ियों को ट्रेन से धर्मशाला से दिल्ली लाया गया.

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. इन परिस्थितियों के कारण शुक्रवार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) को बीच में ही स्थगित कर दिया गया. पठानकोट (धर्मशाला से 85 किमी) और जम्मू (197 किमी से थोड़ा अधिक दूर) पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमला होने के बाद ब्लैकआउट प्रोटोकॉल लागू होने के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच रद्द कर दिया गया. फ्लडलाइट्स को बंद कर दिया गया और खिलाड़ियों और प्रशंसकों को जल्दी से मैदान से बाहर निकाला गया. धर्मशाला हवाई अड्डा बंद था, इसलिए दोनों टीमों और उनके स्टाफ सदस्यों को दिल्ली ले जाने के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की गई. This is not the time to panic Punjab Kings appeal after IPL 2025 suspension

मीडिया से जिम्मेदार रिपोर्टिंग की अपील

राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद, पंजाब स्थित फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर भारतीय रेलवे को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और मीडिया से कठिन समय के दौरान जिम्मेदार रिपोर्टिंग के लिए आग्रह किया. बयान में कहा गया, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और पंजाब किंग्स क्रिकेट संचालन से जुड़े सभी लोग सुरक्षित हैं. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स दोनों के खिलाड़ियों, कोचों, परिवारों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई, आईपीएल, भारतीय रेलवे, पुलिस, राज्य प्राधिकरणों और हमारी आंतरिक संचालन टीम को हार्दिक धन्यवाद.’

जल्द ही जारी होगा आईपीएल का नया शेड्यूल

बयान में आगे कहा गया, ‘हम मीडिया से भी विनम्र अपील करते हैं कि कृपया रिपोर्टिंग को शांत, तथ्यात्मक और जिम्मेदारीपूर्ण बनाए रखें. यह घबराने या शोर मचाने का समय नहीं है. यह सावधानी और दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का समय है.’ शुक्रवार दोपहर को बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा पार तनाव के कारण चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मैचों को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया. भारतीय बोर्ड ने पुष्टि की कि टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और स्थलों के बारे में आगे की जानकारी संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के परामर्श से स्थिति का व्यापक आकलन करने के बाद यथासमय घोषित की जाएगी.

बीसीसीआई ने भारतीय सेना की जमकर की तारीफ

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बयान में कहा, ‘इस महत्वपूर्ण मोड़ पर बीसीसीआई राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है. हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और अपने देश के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयास राष्ट्र की रक्षा और प्रेरणा देते हैं, क्योंकि वे हाल के आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा अनुचित आक्रमण का दृढ़ जवाब देते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है, लेकिन राष्ट्र और इसकी संप्रभुता, अखंडता और हमारे देश की सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है. बीसीसीआई भारत की सुरक्षा के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और हमेशा राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में अपने निर्णय लेगा.’

ये भी पढ़ें…

Cricket: ऐसा अजूबा पहले नहीं हुआ! 10 के दसों खिलाड़ी हुए रिटायर्ड आउट, जानें क्या है कारण

फाइनल में भिड़ेंगे भारत और श्रीलंका, विश्वकप पर रहेंगी नजरें, कैसी है दोनों टीमों की तैयारी?

इन चार शहरों में रीशेड्यूल हो सकता है IPL 2025, BCCI इस योजना पर कर रहा काम

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel