13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल की GT हुई बाहर, मुंबई ने बढ़ा दी पंजाब किंग्स की टेंशन

GT vs MI: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ ही शुभमन गिल की जीटी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. जबकि एक जून को एमआई का मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से होगा. जिसे पहले क्वालीफायर में आरसीबी ने हराकर फाइनल का टिकट कटाया है.

GT vs MI: शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर बाहर कर दिया है. शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस का सफर आज समाप्त हो गया, जबकि एमआई ने फाइनल की ओर से एक और कदम बढ़ा दिया है. एमआई की इस जीत के बाद अब पंजाब किंग्स की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि उसे क्वालीफायर दो में इसी का सामना करना होगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने जीटी को 229 रनों का टारगेट दिया. जीटी की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 49 गेंद पर 80 रनों की बेजोड़ खेली, लेकिन वह बेकार चला गया. सुदर्शन ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्का. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने भी 24 गेंद पर 48 रन बनाकर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखना चाहा, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और आखिरी ओवर तक पहुंचे मुमाबले में एमआई ने 20 रनों से जीत दर्ज कर ली.

रोहित और बेयरस्टो ने दिया मुंबई को बड़ा स्कोर

पहली पारी में रोहित शर्मा के 50 गेंद में 81 रन और डेब्यू करने वाले जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक पारी के दम पर पांच बार की चैंपियन टीम ने जीटी के खिलाफ 5 विकेट पर 228 रन बनाये. पिच पर हुए गुरुवार की मैच की तरह घास नहीं थी लिहाजा मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. जीटी की फील्डिंग बहुत ही लचर रही और उसने तीन अहम कैच टपकाये, जिनमें से दो रोहित के और एक सूर्यकुमार यादव (20 गेंद में 33 रन) के थे. रोहित को पावरप्ले में दो जीवनदान मिले जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. पहले गेराल्ड कोएत्जी ने डीप में उनका कैच छोड़ा और फिर गुजरात के लिये डेब्यू करने वाले कुसल मेंडिस ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे कैच टपकाया.

22 गेंद पर बेयरस्टो ने जड़े 47 रन

बेयरस्टो (22 गेंद में 47 रन) ने पावरप्ले में आक्रामक खेलते हुए मुंबई को शानदार शुरुआत दी. इंग्लैंड टीम से बाहर इस बल्लेबाज ने हाल ही में यॉर्कशर के लिये काउंटी क्रिकेट में लगातार दो अर्धशतक लगाये हैं. वह इस मैच से ही मुंबई टीम से जुड़े हैं. पावरप्ले में स्पिनर साइ किशोर के आने पर रोहित ने भी हाथ खोलने शुरू किये. मुंबई के पूर्व कप्तान ने दो चौके और एक छक्का लगाकर टीम को छठे ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन तक पहुंचाया जो इस सत्र में पावरप्ले में मुंबई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

रोहित ने राशिद खान को भी नहीं बख्शा

अधिकांश बल्लेबाज अफगानिस्तान के धुरंधर स्पिनर राशिद खान को संभलकर खेलते हैं लेकिन अपनी लय में आने पर रोहित ने उन्हें भी नहीं बख्शा और स्लॉग स्वीप पर छक्का जड़ दिया. मुंबई का स्कोर दस ओवर में एक विकेट पर 113 रन था. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने कोएत्जी का स्वागत दो छक्कों के साथ किया. तिलक वर्मा ने भी 11 गेंद में 25 रन बनाये जिसमें तीन छक्के शामिल थे. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 20वें ओवर में कोएत्जी को दो छक्के लगाकर मुंबई को 225 के पार पहुंचाया.

ये भी पढ़ें…

जहां कोहली हुए फेल, वहीं रोहित ने बना डाला बड़ा कीर्तिमान, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

IPL से बाहर होने के बाद अब यहां जाएंगे खेलने, KL Rahul ने BCCI को भेजा संदेश

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel