10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिलक्रिस्ट ने चुनी ऑल टाइम IPL इलेवन, विराट कोहली को नहीं दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान

Adam Gilchrist Picks All Time IPL Champions XI: आईपीएल, दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग, ने पिछले 17 सीजन में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को सितारा बनाया है. अब 2025 में यह लीग 18वें सीजन में प्रवेश कर चुकी है. अब तक इसमें कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने उन खिलाड़ियों की ऑलटाइम आईपीएल इलेवन चुनी है, जिन्होंने खिताब जीता है.

Adam Gilchrist Picks All Time IPL Champions XI: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है, जहां दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलने के लिए एक साथ आते हैं. पिछले कुछ सालों में, कई भारतीय और विदेशी क्रिकेटरों को इस टूर्नामेंट ने इस खेल का दिग्गज बनाया है. कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से बड़ा प्रभाव डाला है और बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब तक इस लीग के 17 सीजन बीत चुके हैं और 2025 में यह अपने 18वें सत्र में प्रवेश कर चुका है. अब तक इस लीग में हजारों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के बल पर अपना नाम कमाया है, ऐसे में इनमें से केवल 11 का चुनाव करना आसान नहीं होगा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल 2009 के विजेता कप्तान एडन गिलक्रिस्ट ने अपनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया, जिन्होंने आईपीएल खिताब जीता है.  

कप्तान और बल्लेबाज: एडम गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन (चैंपियंस एडिशन) की कमान एमएस धोनी को सौंपी गई है, जो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. बल्लेबाजी क्रम में डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी अपने-अपने फ्रेंचाइजी के लिए कई मौकों पर मैच जिताने वाले प्रदर्शन कर चुके हैं और आईपीएल की सफलता के प्रतीक हैं.

ऑलराउंडर: टीम में ऑलराउंडर के तौर पर कायरन पोलार्ड, सुनील नरेन और रविंद्र जडेजा को जगह दी गई है. पोलार्ड अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं सुनील नरेन ने बतौर स्पिनर और ओपनर दोनों भूमिकाओं में शानदार योगदान दिया है. जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कई अहम मौकों पर मैच का पासा पलटा है.

गेंदबाज और विदेशी खिलाड़ी: गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं, जो डेथ ओवरों में अपनी सटीकता के लिए मशहूर हैं. टीम में कुल चार विदेशी खिलाड़ी चुने गए हैं. डेविड वॉर्नर, कायरन पोलार्ड, सुनील नरेन और लसिथ मलिंगा, जो अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं.

विराट कोहली को क्यों नहीं चुना?

हालांकि गिलक्रिस्ट ने ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में विराट कोहली को नहीं चुना. इसका कारण है क्योंकि उन्होंने ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चैंपियंस एडिशन निकाला है. इसमें केवल उन प्लेयर्स को चुना है, जिन्होंने कभी आईपीएल ट्रॉफी जीती हो. जबकि कोहली अभी भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में हैं. विराट के साथ-साथ इस बार आरसीबी अच्छी फॉर्म में दिख रही है, प्लेऑफ के नजदीक पहुंची आरसीबी इस बार अपने 18 साल के खिताब का सूखा समाप्त कर दे. 

एडम गिलक्रिस्ट ऑल टाइम आईपीएल इलेवन आईपीएल चैंपियंस एडिशन: एमएस धोनी (कप्तान), डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, सुनील नरेन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार.

10 दिन बाद फिर शुरू होगा IPL 2025

भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण 10 दिन से स्थगित आईपीएल 2025 शनिवार, 17 मई से शुरू हो रहा है. 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोक दिया गया था. अब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच के साथ एक बार आईपीएल 2025 शुरू हो रहा है. इस मैच में आरसीबी की नजरें प्लेऑफ का टिकट कटाने पर हैं, जबकि केकेआर के लिए एक हार उसका सफर समाप्त कर सकती है. यह मुकाबल शाम को 7.30 बजे शुरू होगा. 

ये क्या है? रोहित शर्मा ने छोटे भाई को सबके सामने लगाई डांट, इस बात पर आया हिटमैन को गुस्सा

कप्तान बने तो बुमराह को खो देंगे…, रवि शास्त्री की सलाह; इन दो खिलाड़ियों पर दांव लगाए BCCI

‘वह क्रीज पर रहता है, तो…’ कोहली के लिए RCB डायरेक्टर ने याद दिलाई 2018 इंग्लैंड सीरीज की बात

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel