19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2026: कुमार संगकारा फिर बने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच, नए कप्तान की तलाश शुरू

IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 से पहले कुमार संगकारा को फिर से हेड कोच बनाया है. संजू सैमसन के चेन्नई जाने के बाद टीम अब नए कप्तान की तलाश कर रही है. संगकारा इससे पहले टीम को फाइनल और प्लेऑफ तक ले जा चुके हैं, इसलिए फ्रेंचाइजी को इस बार भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले एक बडा फैसला लेते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को फिर से अपना हेड कोच नियुक्त किया है. संगकारा इससे पहले भी टीम की कोचिंग संभाल चुके हैं और इस बार उनका लक्ष्य राजस्थान को दूसरी बार आईपीएल खिताब दिलाने का होगा. हाल ही में संजू सैमसन के टीम छोडने के बाद फ्रेंचाइजी के सामने नए कप्तान की खोज भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. (Sangakkara Become head coach of Rajasthan Royals).

RR ने संगकारा पर जताया भरोसा

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले संगकारा को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया था, लेकिन अब एक बार फिर उन्हें टीम का हेड कोच बना दिया गया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के पास थी, जिन्होंने पिछले सीजन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. द्रविड के जाने के बाद टीम को एक अनुभवी और मजबूत कोच की जरूरत थी, और ऐसे में संगकारा सबसे उपयुक्त विकल्प नजर आए. टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि उनका अनुभव और रणनीति आने वाले सीजन में टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाएगी.

View this post on Instagram

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

पहले भी कोच रह चुके हैं संगकारा

कुमार संगकारा 2021 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रहे थे. उनके मार्गदर्शन में टीम ने कई शानदार प्रदर्शन किए.

  • 2022 में टीम फाइनल में पहुंची
  • 2024 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया

2025 के लिए हालांकि द्रविड को हेड कोच बनाया गया था, लेकिन परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. टीम 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत पाकर अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही. अब संगकारा की वापसी के बाद फैंस को फिर से बेहतर सीजन की उम्मीद है.

संगकारा ने कही दिल की बात

हेड कोच बनने के बाद संगकारा ने कहा कि इस पद पर दोबारा वापसी करना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है. उन्होंने कहा मैं इस प्रतिभाशाली टीम के साथ काम जारी रखने को लेकर उत्साहित हूं. हमारे पास मजबूत कोचिंग स्टाफ है विक्रम, ट्रेवर, शेन और सिड सभी अपने-अपने क्षेत्र में माहिर हैं. हम खिलाडियों को बेहतरीन तरीके से तैयार करने पर ध्यान देंगे. संगकारा का साफ कहना है कि टीम जानती है कि उसे किस दिशा में आगे बढना है, और इस बार उनका लक्ष्य एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार करना है.

कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान?

इस समय राजस्थान रॉयल्स की सबसे बडी चुनौती एक नए कप्तान का चयन करना है. संजू सैमसन टीम का अहम हिस्सा थे, लेकिन उनके चेन्नई सुपर किंग्स में जाने के बाद टीम में नेतृत्व की कमी दिख रही है.

संभावित कप्तानों में ये नाम शामिल हैं-

  • यशस्वी जायसवाल
  • रियान पराग
  • ध्रुव जुरेल
  • रविंद्र जडेजा

अब देखना यह होगा कि राजस्थान रॉयल्स इनमें से किस पर भरोसा जताती है या फ्रेंचाइजी कोई और चौंकाने वाला विकल्प चुनती है.

नए सीजन में राजस्थान की उम्मीदें

संगकारा का अनुभव, उनकी रणनीति और खिलाडियों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स नया सीजन मजबूती से शुरू करना चाहेगी. टीम पिछले दो सालों में उतार-चढाव से गुजरी है, लेकिन जब भी संगकारा की कोचिंग रही है, टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यही कारण है कि इस बार फैंस को भी टीम से काफी उम्मीदें हैं. नए कोच और नए कप्तान के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2026 में एक नई शुरुआत करने जा रही है. अब फैंस की नजर इस बात पर रहेगी कि मैदान पर टीम कैसा खेल दिखाती है और क्या वह दूसरा खिताब जीत पाने में सफल होती है.

ये भी पढें-

Watch: भारतीय बल्लेबाजों की स्किल… IND vs SA पहले टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर इरफान पठान का बडा बयान

न्यूजीलैंड की चिंता बढी, डैरिल मिचेल चोटिल, वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी ODI मैचों में खेलना संदिग्ध

WTC Points Table: कोलकाता टेस्ट के बाद भारत-साउथ अफ्रीका की रैंकिंग में बदलाव, इस पायदान पर टीम इंडिया

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel