IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले एक बडा फैसला लेते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को फिर से अपना हेड कोच नियुक्त किया है. संगकारा इससे पहले भी टीम की कोचिंग संभाल चुके हैं और इस बार उनका लक्ष्य राजस्थान को दूसरी बार आईपीएल खिताब दिलाने का होगा. हाल ही में संजू सैमसन के टीम छोडने के बाद फ्रेंचाइजी के सामने नए कप्तान की खोज भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. (Sangakkara Become head coach of Rajasthan Royals).
RR ने संगकारा पर जताया भरोसा
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले संगकारा को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया था, लेकिन अब एक बार फिर उन्हें टीम का हेड कोच बना दिया गया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के पास थी, जिन्होंने पिछले सीजन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. द्रविड के जाने के बाद टीम को एक अनुभवी और मजबूत कोच की जरूरत थी, और ऐसे में संगकारा सबसे उपयुक्त विकल्प नजर आए. टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि उनका अनुभव और रणनीति आने वाले सीजन में टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाएगी.
पहले भी कोच रह चुके हैं संगकारा
कुमार संगकारा 2021 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रहे थे. उनके मार्गदर्शन में टीम ने कई शानदार प्रदर्शन किए.
- 2022 में टीम फाइनल में पहुंची
- 2024 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया
2025 के लिए हालांकि द्रविड को हेड कोच बनाया गया था, लेकिन परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. टीम 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत पाकर अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही. अब संगकारा की वापसी के बाद फैंस को फिर से बेहतर सीजन की उम्मीद है.
संगकारा ने कही दिल की बात
हेड कोच बनने के बाद संगकारा ने कहा कि इस पद पर दोबारा वापसी करना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है. उन्होंने कहा मैं इस प्रतिभाशाली टीम के साथ काम जारी रखने को लेकर उत्साहित हूं. हमारे पास मजबूत कोचिंग स्टाफ है विक्रम, ट्रेवर, शेन और सिड सभी अपने-अपने क्षेत्र में माहिर हैं. हम खिलाडियों को बेहतरीन तरीके से तैयार करने पर ध्यान देंगे. संगकारा का साफ कहना है कि टीम जानती है कि उसे किस दिशा में आगे बढना है, और इस बार उनका लक्ष्य एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार करना है.
कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान?
इस समय राजस्थान रॉयल्स की सबसे बडी चुनौती एक नए कप्तान का चयन करना है. संजू सैमसन टीम का अहम हिस्सा थे, लेकिन उनके चेन्नई सुपर किंग्स में जाने के बाद टीम में नेतृत्व की कमी दिख रही है.
संभावित कप्तानों में ये नाम शामिल हैं-
- यशस्वी जायसवाल
- रियान पराग
- ध्रुव जुरेल
- रविंद्र जडेजा
अब देखना यह होगा कि राजस्थान रॉयल्स इनमें से किस पर भरोसा जताती है या फ्रेंचाइजी कोई और चौंकाने वाला विकल्प चुनती है.
नए सीजन में राजस्थान की उम्मीदें
संगकारा का अनुभव, उनकी रणनीति और खिलाडियों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स नया सीजन मजबूती से शुरू करना चाहेगी. टीम पिछले दो सालों में उतार-चढाव से गुजरी है, लेकिन जब भी संगकारा की कोचिंग रही है, टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यही कारण है कि इस बार फैंस को भी टीम से काफी उम्मीदें हैं. नए कोच और नए कप्तान के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2026 में एक नई शुरुआत करने जा रही है. अब फैंस की नजर इस बात पर रहेगी कि मैदान पर टीम कैसा खेल दिखाती है और क्या वह दूसरा खिताब जीत पाने में सफल होती है.
ये भी पढें-
न्यूजीलैंड की चिंता बढी, डैरिल मिचेल चोटिल, वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी ODI मैचों में खेलना संदिग्ध

